राज्यपाल ने कहा- प्रदेश में संचालित हो रहे विश्वविद्यालयों में वन यूनिवर्सिटी-वन रिसर्च को लागू किया जाएगा

राज्यपाल ले. जनरल गुरमीत सिंह (सेनि) ने कहा कि प्रदेश में संचालित हो रहे विश्वविद्यालयों में वन यूनिवर्सिटी-वन रिसर्च को लागू किया जाएगा। विश्वविद्यालयों को वहां होने वाले शोध कार्यों में से कम से कम एक ऐसा शोध करने के लिए प्रेरित किया जाएगा, जो राज्य की जनता के हितों पर केंद्रित हो।

राज्यपाल पद पर शुक्रवार को दो साल का कार्यकाल पूरा करने जा रहे ले. जनरल गुरमीत सिंह ने विशेष बातचीत में अब तक के अनुभवों, नई पहल और भावी एजेंडे को साझा किया। राज्यपाल ने कहा कि विश्वविद्यालयों में राज्य की आवश्यकता पर आधारित शोध कार्यों से राज्य के लोगों का जीवन सरल और सुविधाजनक बनाने में सहयोग मिलेगा।

शोध छात्रों को इसके लिए प्रेरित किया जाएगा। इस संबंध में सभी कुलपतियों की बैठक में निर्देश दिए जाएंगे। यह बैठक जल्द होगी। उन्होंने हिंदी दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि पिछले दो वर्ष में उन्होंने हिंदी में कार्य को प्राथमिकता दी है।

देवभूमि में संस्कृत को बढ़ावा देने के लिए उच्च शिक्षा में शामिल करने के प्रस्ताव पर विचार किया जा रहा है। इस संबंध में भी कुलपतियों से बातचीत की जाएगी।

leave a reply