दिल्ली के सांसद मनोज तिवारी ने कहा- केजरीवाल करें जेल जाने की तैयारी

गोरखपुर। दिल्ली के सांसद मनोज तिवारी ने कहा है कि आम आदमी पार्टी के मुखिया सहित सभी नेता भ्रष्टाचारी हैं और भ्रष्टाचार में लिप्त लोगों की जगह जेल में है। अब दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को जेल जाने की तैयारी कर लेनी चाहिए। मनोज तिवारी राज्यसभा सदस्य व भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव डा. राधा मोहन दास अग्रवाल के एक निजी कार्यक्रम में हिस्सा लेने शुक्रवार को गोरखपुर पहुंचे थे।

2025 में होने वाले दिल्ली विधानसभा चुनाव की चर्चा पर मनोज तिवारी ने कहा कि जनता अरविंद केजरीवाल से नाराज है और उन्हें उखाड़ फेंकने को तैयार है। अयोध्या में भगवान श्रीराम के मंदिर की प्राण-प्रतिष्ठा प्रधानमंत्री मोदी द्वारा किए जाने को लेकर विपक्ष की ओर से उठाए जा रहे सवाल पर सांसद ने कहा कि विपक्ष का इसे लेकर जारी होने वाला बयान हैरान करने वाला है।

उन्होंने कहा कि कभी श्रीराम मंदिर का निर्माण राेकने वाले आज मोदी को मंदिर निर्माण का क्रेडिट नहीं देना चाह रहे। इससे पहले मनोज तिवारी का गोरखपुर पहुंचने पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने जोरदार स्वागत किया।

leave a reply