22 बैटल को लेकर ‘घर-घर भाजपा-हर घर भाजपा’ की काट में ‘गांव-गांव कांग्रेस’ अभियान, यादव, हरदा, प्रीतम, गोदियाल, किशोर चले गांव की ओर, गांवों में सफाई, रात्रि प्रवास और नेहरू जयंती पर युवा सम्मान

देहरादून: देवभूमि का सियासी दंगल जीतने को भाजपा और कांग्रेस में जोर-आजमाइश तेज हो गई है। बुधवार को भाजपा ने ‘घर घर भाजपा – हर घर भाजपा’ संपर्क महाअभियान लॉन्च किया तो अब उसी काट में कांग्रेस भी गांव की ओर निकल पड़ी है। भाजपा जहां प्रदेश के हर बूथ तक डबल इंजन सरकार की उपलब्धियों का पिटारा लेकर जा रही तो मुख्य विपक्षी कांग्रेस ने भी गांव की पगडंडी पकड़कर डबल इंजन के विकास मॉडल की पोल खोलने का ऐलान कर दिया है। कांग्रेस 11 नवंबर को हल्द्वानी में ‘विजय संकल्प शंखनाद जनसभा’ के जरिए चुनावी बिगुल को धार देने जा रही है। तो वहीं 12 से 15 नवंबर तक ‘गांव गांव कांग्रेस अभियान के दूसरे चरण के जरिए पंजे के पराक्रमी गांव-गांव नेहरू के योगदान, सफाई अभियान से लेकर छात्र-युवा सम्मान और रात्रि प्रवास कर भाजपा सरकार को एक्सपोज करेगी।

उत्तराखण्ड प्रदेश कांग्रेस कमेटी द्वारा 12 नवम्बर से 15 नवम्बर तक ‘गांव-गांव कांग्रेस अभियान’ के तहत द्वितीय चरण में प्रदेशभर में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। प्रदेशभर में ‘गांव गांव कांग्रेस’ की शुरुआत जनजागरण अभियान से होगी। इन कार्यक्रमों में वरिष्ठ नेता विभिन्न जनपदों में कार्यक्रमों के आयोजन के साथ ही स्व0 पण्डित जवाहर लाल नेहरू की जयंती के अवसर पर प्रदेशभर की सभी विधानसभाओं में न्याय पंचायत स्तर पर ‘‘छात्र-युवा सम्मान समारोहों’’ का आयोजन किया जायेगा।

इसके तहत 13 नवम्बर को प्रत्येक न्याय पंचायत में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन होगा एवं वरिष्ठ नेता रात्रि विश्राम करेंगे। 14 नवम्बर को पण्डित जवाहर लाल नेहरू के देश के विकास में योगदान पर गोष्ठी होगी तथा मेधावी छात्रों को सम्मान किया जाएगा। 15 नवम्बर को उसी न्याय पंचायत में प्रातः काल सफाई अभियान कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे।

यह जानकारी देते हुए प्रदेश मीडिया प्रभारी राजीव महर्षि ने बताया कि 11 नवम्बर को हल्द्वानी के रामलीला मैदान में ‘विजय संकल्प शंखनाद जनसभा’ से अभियान की शुरुआत की जाएगी और पार्टी के सभी वरिष्ठ नेता प्रदेश के सभी जनपदों में कार्यक्रमों के साथ-साथ न्याय पंचायत स्तर पर रात्रि विश्राम करेंगे।


इसके तहत 12 नवम्बर को प्रदेश प्रभारी देवेन्द्र यादव चम्पावत के लोहाघाट एवं पिथौरागढ में कार्यक्रमों में शिरकत करेंगे और पिथौरागढ़ के गांव में प्रवास करेंगे। पूर्व सीएम और कैंपेन कमेटी चीफ हरीश रावत अल्मोड़ा जनपद के केदारबगड़, प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल पौड़ी गढ़वाल के खिर्सू, नेता प्रतिपक्ष प्रीतम सिह चकराता के गदेला एवं पूर्व अध्यक्ष किशोर उपाध्याय टिहरी गढ़वाल के कोड गांव में रात्रि विश्राम करेंगे।

13 नवम्बर को प्रदेश प्रभारी देवेन्द्र यादव जनपद बागेश्वर की न्याय पंचायत भराडी के गांव बडैत, पूर्व सीएम हरीश रावत चम्पावत जनपद के दौलाघट, प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल पौड़ी गढ़वाल के पैठाणी, नेता प्रतिपक्ष प्रीतम सिह चकराता एवं पूर्व अध्यक्ष किशोर उपाध्याय नई टिहरी के गांव में रात्रि विश्राम करेंगे।

14 नवम्बर को प्रदेश प्रभारी देवेन्द्र यादव जनपद बागेश्वर की न्याय पंचायत चैंरा में स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों को सम्मानित करने के साथ ही बच्चो के साथ चर्चा में प्रतिभाग करेंगे। प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल पौड़ी गढ़वाल के राठ महाविद्यालय पैठाणी में स्वतंत्र भारत के प्रथम प्रधानमंत्री स्व0 पण्डित जवाहर लाल नेहरू की जयंती के अवसर पर आयोजित ‘‘छात्र-युवा सम्मान समारोह’’ एवं भारत निर्माण में नेहरू की भूमिका पर आयोजित गोष्ठी में प्रतिभाग करेंगे। नेता प्रतिपक्ष प्रीतम सिह देहरादून जनपद में एवं पूर्व अध्यक्ष किशोर उपाध्याय टिहरी गढ़वाल के पाली गांव में रात्रि विश्राम करेंगे। 15 नवम्बर को प्रदेश प्रभारी देवेन्द्र यादव कोसानी के अनाशक्ति आश्रम में एक कार्यक्रम में प्रतिभाग करेंगे।

leave a reply

TNA

जरूर देखें

31 Oct 2021 4.37 pm

देहरादून: 22 बैटल…

09 Nov 2021 3.20 pm

देहरादून: मंगलवार…

14 Nov 2021 4.59 am

देहरादून: अपने बयानों…