रुद्रपुर जन संवाद: 22 बैटल में ऊधमसिंहनगर फतह के लिए बीजेपी को बंगाली वोटर्स से बड़ी उम्मीद, जाति प्रमाण पत्र से ‘पूर्वी पाकिस्तान’ शब्द हटाने को चुनाव में भुनाने की तैयारी, राष्ट्रीय अध्यक्ष नड्डा ने सीएम धामी को लेकर कही ये बड़ी बात

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी तथा भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे.पी. नड्डा जन संवाद कार्यक्रम में हुए शामिल

रुद्रपुर: किसान आंदोलन के चलते ऊधमसिंहनगर की 9 सीटों पर सियासी तपिश झेल रही सत्ताधारी भाजपा को सिख/किसान वोटर्स की नाराजगी के चलते अब सबसे ज्यादा उम्मीदें बंगाली वोटर्स से ही हैं। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की सरकार ने बंगाली समाज को अपने पाले में करने के लिए उनक् जाति प्रमाण पत्र से ‘पूर्वी पाकिस्तान’ शब्द भी हटाकर बड़ा मैसेज दिया है। अब पार्टी 2017 में जिले की नौ में से आठ सीट जीतने के करिश्मे को दोहराने के लिए बंगाली वोटर्स पर सबसे ज्यादा भरोसा कर रही है।

मंगलवार को भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और सीएम पुष्कर सिंह धामी की उपस्थिति में हुए पार्टी के जन संवाद कार्यक्रम में भी बंगाली वोटर्स अपने पाले में बनाए रखने को लेकर पार्टी कितना संजीदा है इसकी झलक देखने को मिली।
दरअसल, ऊधमसिंहनगर की नौ में से कम से कम पांच-छह सीटों पर बंगाली वोटर्स हैं और यह दो-तीन सीटों पर निर्णायक भूमिका में हैं।
जन संवाद कार्यक्रम में मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में देश तेजी से आगे बढ़ रहा है। उन्होंने कहा कि बंगाली समाज द्वारा उनके जाति प्रमाण पत्र में से पूर्वी पाकिस्तान शब्द हटाने की मांग लम्बे समय से उठती रही है, उनकी जन भावनाओं का सम्मान करते हुए अब उन्हें दिये जाने वाले प्रमाण पत्र से पूर्वी पाकिस्तान शब्द हटा दिया गया है।

सीएम धामी ने कहा कि भदईपुरा, रम्पुरा, शक्तिफार्म, दिनेशपुर, रूद्रपुर, किच्छा आदि आसपास के क्षेत्रों मे नजूल भूमि पर आवंटित व्यक्तियों को मालिकाना हक दिलाने हेतु जनप्रतिनिधि संघर्ष करते रहे हैं। इसके लिये भी कैबिनेट में प्रस्ताव लाकर मालिकाना हक देने की कार्यवाही की जायेगी। इसी प्रकार जिन मलिन बस्तियों में जो लोग रह रहे हैं, उनके लिए अब तीन साल का सुरक्षा कवच लेकर आये हैं।

सीएम ने कहा कि स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी के प्रधानमंत्री रहते ऊधमसिंह नगर में 6000 एकड़ पर उद्योग लगे हैं, उद्योगों में यहां के लोगों को आरक्षण मिले, हम ने तय किया है कि आने वाले समय में यहां जितनी भी नौकरियॉ निकलेंगी, स्थानीय लोगों को उनमें प्राथमिकता दी जायेगी।

सीएम धामी ने कहा कि यहां ग्रीन एयरपोर्ट बनाया जा रहा है। कोलकाता को हवाई सेवा के साथ रेलवे के कॉरिडोर को भी यहां से जोड़ा जा रहा है। इस क्षेत्र के लोगों को इलाज के लिए एम्स का सैटेलाइट सेंटर ऊधमसिंहनगर में खुलने जा रहा है। अब इलाज के लिए दिल्ली या ऋषिकेश एम्स नहीं जाना पड़ेगा। सीएम ने कहा कि गरीब, पिछड़े, शोषित, वंचितों, दलित एवं मजदूरों के उत्थान, कल्याण एवं विकास के लिए तमाम योजनाएं बनायी जा रही हैं।

इस मौके पर भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे.पी. नड्डा ने अपने सम्बोधन में बंगाल की राजनीति, साहित्य, विज्ञान, सामाजिक सुधार, राजनैतिक-सामाजिक गतिविधियों के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि बांग्ला समाज हर क्षेत्र में सदैव अग्रणी रहा है। देश के महान सपूत सुभाषचन्द्र बोस सहित विभिन्न विभूतियों को याद करते हुए उन्होंने कहा कि देश व समाज के लिए बंगाल का बहुत बड़ा योगदान रहा है।

नड्डा ने कहा कि पुष्कर सिंह धामी युवा एवं ऊर्जावान मुख्यमंत्री हैं। भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष नड्डा ने कहा कि सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास की भावना के साथ मुख्यमंत्री धामी कार्य कर रहे हैं।

कार्यक्रम में रक्षा एवं पर्यटन राज्य मंत्री अजय भट्ट, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक और सांसद व चुनाव सह प्रभारी लॉकेट चटर्जी ने भी अपनी बात रखी।

कार्यक्रम में राज्यसभा सांसद एवं राज्य के पार्टी प्रभारी दुष्यन्त कुमार गौतम, राज्यसभा सांसद एवं राष्ट्रीय प्रवक्ता अनिल बलूनी, सह-प्रभारी एवं सांसद रेखा वर्मा, विधायक राजकुमार ठुकराल, मेयर रामपाल सिंह, पालिकाध्यक्ष दिनेशपुर सीमा सरकार, वरिष्ठ नेता मण्डी परिषद चेयरमैन केके दास, विनय रूहैला, जिलाध्यक्ष भाजपा शिव अरोरा, उत्तम दत्ता, विजय मण्डल, जिलाध्यक्ष शिव अरोरा, दिनेशपुर चेयरमैन सीमा सरकार, विकास, राकेश सहित मण्डलायुक्त सुशील कुमार, डीआईजी नीलेश आनन्द भरणे, प्रभारी जिलाधिकारी आशीष भटगाई, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दलीप सिंह कुंवर सहित बड़ी संख्या में क्षेत्रीय जनता उपस्थित रही।

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी तथा भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने मंगलवार को कलेक्ट्रेट परिसर रूद्रपुर में शहीद ऊधम सिंह की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। उन्होंने कहा कि शहीद ऊधम सिंह के त्याग एवं बलिदान को युगों-युगों तक याद किया जायेगा।
केंद्रीय रक्षा एवं पर्यटन राज्य मंत्री अजय भट्ट, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक, राज्यसभा सांसद एवं राष्ट्रीय प्रवक्ता अनिल बलूनी, विधायक राजकुमार ठुकराल, राजेश शुक्ला, मेयर रामपाल सिंह, जिला अध्यक्ष शिव अरोरा, मण्डलायुक्त सुशील कुमार, डीआईजी नीलेश आनन्द भरणे, प्रभारी जिलाधिकारी आशीष भट्गाई, अपर जिलाधिकारी जय भारत सिंह, उप जिलाधिकारी प्रत्यूष सिंह, ओसी कलेक्ट्रेट नरेश दुर्गापाल आदि ने भी शहीद ऊधम सिंह की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की।

leave a reply

TNA

जरूर देखें

08 Nov 2021 3.38 pm

हरिद्वार- टिकट के…

23 Dec 2021 3.43 pm

देहरादू्न: प्रदेश…

24 Oct 2021 3.32 am

चम्पावत : मुख्यमंत्री…