- पैसिफ़िक ग्रुप के ठिकानों पर इनकम टैक्स की छापेमारी
- RAIDS IN DEHRADUN, DELHI & NOIDA OFFICES
देहरादून: उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में इनकम टैक्स की छापेमारी से हड़कंप मच गया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार
राजधानी देहरादून स्थित पैसिफिक ग्रुप के ऑफिसों पर इनकम टैक्स की छापेमारी में आईटी टीम ने टैक्स चोरी से जुड़े कुछ महत्वपूर्ण काग़ज़ात अपने कब्जे में लिए हैं। सुबह से चल चल रही छापेमारी की कार्रवाई समाचार लिखे जाने तक जारी है।
मीडिया तक पहुँची जानकारी के अनुसार राजधानी के राजपुर रोड स्थित पैसिफिक मॉल में पैसेफिक ग्रुप के लेमन स्टार होटल ऑफिस में इनकम टैक्स की टीम कंपनी से जुड़े कई काग़ज़ात खंगाल रही है। पैसिफिक ग्रुप के होटल, रियल एस्टेट और राजपुर रोड पर बड़ा मॉल है। इस ग्रुप के कई और कारोबार भी बताए जाते हैं और कई अन्य शहरों में भी निवेश है।
हालाँकि अभी तक इनकम टैक्स की तरफ से किसी तरह की आधिकारिक जानकारी साझा नहीं की गई है। न ही पैसिफ़िक समूह ने कोई प्रतिक्रिया दी है। जानकारी सामने आने पर उसे भी आप तक पहुँचाया जाएगा।