सीएम आवास कूच: सहायक लेखाकार परीक्षा में भारी अनियमितताओं का आरोप, पेपर रद्द कराने की मांग को लेकर अभ्यर्थी 20 नवम्बर को करेंगे सीएम आवास कूच

देहरादून: उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग द्वारा 12 सितंबर से 14 सितंबर के मध्य ऑनलाइन कराए गए सहायक लेखाकार पेपर में भारी अनियमितताओं के चलते परीक्षा रद्द करने की मांग को लेकर सहायक लेखाकार अभ्यार्थी मुखर हो गए। अभ्यर्थियों ने 20 नवंबर को गांधी पार्क से सीएम आवास कूच का ऐलान कर दिया है।

बृहस्पतिवार को देहरादून में आयोजित बैठक में यह निर्णय लिया गया बेरोजगार समिति के बैनर तले राज्य भर के अभ्यर्थी इस रैली में शामिल होंगे यह रैली गांधी पार्क से सीएम आवास तक निकाली जाएगी।

सहायक लेखाकार अभ्यर्थियों के अनुसार सीएम पुष्कर सिंह धामी सहित तमाम मंत्रियों और विधायकों को कई बार ज्ञापन सौंपा जा चुका है लेकिन उनसे मौखिक आश्वासन ही मिला है। इस दिशा में अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई है जिस कारण सहायक लेखाकार अभ्यर्थियों में आक्रोश है।

बेरोजगार समिति ने आरोप लगाया है कि आयोग की निष्क्रियता के चलते मेहनती अभ्यार्थियों को सड़कों पर उतरना पड़ रहा है। इस दौरान बैठक में बेरोजगार संघ के अध्यक्ष बॉबी पवार, धीरज परिहार ,देवेंद्र कोरंगा, पूजा थपलियाल, रितु बिष्ट, रेखा डबराल, विकास यादव और लव शर्मा सहित कई अभ्यर्थी शामिल रहे।

leave a reply