ऋषिकेश: राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद की सुरक्षा डयूटी के लिए पहुँचे 12 पुलिस जवानों सहित 19 कोरोना पॉजीटिव, मच गया हड़कंप, रविवार को राज्य में 36 पॉजीटिव मिले

ऋषिकेश/देहरादून: राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के ऋषिकेष परमार्थ निकेतन में एक दिवसीय प्रवास को लेकर वीआईपी ड्यूटी पर आए 12 पुलिसव जवानों सहित 19 कर्मचारियों के कोरोना पॉजिटिव मिलने से रविवार को हड़कंप मच गया। कोरोना पॉजीटिव पाए गए कर्मियों को राष्ट्रपति कोविंद के आगमन से पहले ही ड्यूटी से हटाकर होम आइसोलेट कर दिया गया।


दरअसल शनिवार को वीवीआईपी ड्यूटी पर परमार्थ निकेतन पहुंचे चमोली, रुद्रप्रयाग, देहरादून, टिहरी और पौड़ी के करीब 400 पुलिसकर्मियों और कर्मचारियों की कोरोना जांच कराई गई थी। रविवार सुबह इनमें से बारह पुलिसकर्मियों सहित 19 कर्मचारी कोरोना पॉजीटिव पाए गए जिसके बाद पौड़ी प्रशासन में हड़कंप मच गया। जांच के बाद इनमें से कोई भी पुलिसकर्मी और कर्मचारी रविवार को वीआईपी ड्यूटी में तैनात नहीं रहा और सभा को होम आईसोलेट कर दिया गया।

यमकेश्वर ब्लॉक के कोविड नोडल अधिकारी डा. राजीव कुमार ने जानकारी दी कि कोरोना पॉजीटिव पाए गए कर्मियों में चमोली, रुद्रप्रयाग, देहरादून और पौड़ी जिले के पुलिसकर्मी और कर्मचारी शामिल हैं। विभाग ने संक्रमित कर्मचारियों को ड्यूटी से वापस भेज दिया। सभी जवान और कर्मचारी अगले 14 दिनों तक होम आइसोलेशन में रहेंगे।
बताया जा रहा है कि, वीआईपी ड्यूटी के लिए आए ये पुलिसकर्मी और कर्मचारी अन्य कर्मचारियों, परमार्थ आश्रम के कर्मचारियों और स्वर्गाश्रम बाजार के दुकानदारों समेत अन्य लोगों के संपर्क में आए थे। स्वास्थ्य विभाग इनके संपर्क में आए लोगों की सूची तैयार कर रहा है ताकि सबकीकोरोना जांच कराई जा सके।
ज्ञात हो कि रविवार को उत्तराखंड में 36 कोरोना पॉजीटिव मिले थे जो इस साल 15 सितंबर को पाए गए 49 पॉजीटिव मरीजों के बाद से सबसे ज्यादा हैं। इसमें 19 पौड़ी जिले से ही पॉजीटिव मिले हैं।

leave a reply

TNA

जरूर देखें

20 Dec 2021 10.35 am

नई टिहरी में ‘जनसंवाद’…

22 Nov 2021 4.28 pm

देहरादून: अविभाजित…

03 Nov 2021 11.49 am

देहरादून: उत्तराखंड…