महिला सफ़ाईकर्मी सुनीता के परिवार को एक करोड़ रु का चेक देने पहुंचे दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल, भविष्य में भी हर संभव मदद का दिया आश्वासन

दिल्ली: AAP संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने सोमवार को पूर्वी दिल्ली नगर निगम यानी EDMC में सफाई कर्मचारी रही मृतका सुनीता के घर पहुंचकर परिजनों को एक करोड़ रुपए की मदद राशि का चेक दिया। महिला सफाई कर्मचारी सुनीता की कोरोना महामारी के दौरान डयूटी करते कोरोना संक्रमित होने से मौत हो गई थी और दिल्ली की केजरीवाल सरकार महामारी में जान गंवाने वाले कोरोना वॉरियर्स (Corona Warriors) के परिवारों को एक करोड़ रुपए की आर्थिक सहायता राशि दे रही है।

दिल्ली सीएम केजरीवाल ने ईएमडीसी की महिला सफाई कर्मचारी सुनीता के परिवारजनों से मुलाकात कर उन्हें एक करोड़ की सहायता राशि तो दी ही, साथ ही भविष्य में भी हर संभव मदद का आश्वासन दिया है। इस दौरान सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा कि अभी तक दिल्ली सरकार उन 18 कोरोना वॉरियर्स के परिवारों के एक-एक करोड़ रु की आर्थिक सहायता राशि दे चुकी है जिनकी कोरोना महामारी में लोगों की सेवा करते हुए मौत हो गई थी।


ज्ञात हो कि दिल्ली सरकार अब तक दो सफाई कर्मचारियों के परिवारों को एक-एक करोड़ रुपए की आर्थिक मदद दे चुकी है जिनकी कोविड जंग में जान चली गई।सीएम केजरीवाल ने कहा कि देश में दिल्ली ही इकलौता ऐसा राज्य है जहां सरकार ने अपने सफाई कर्मचारियों की मेहनत और उनके योगदान का सम्मान करते हुए परिवारों को आर्थिक सहायता राशि देकर थोड़ी मदद करने की कोशिश की है।

केजरीवाल ने कहा कि हमें ऐसे सभी कोरोना वॉरियर्स पर गर्व है जिन्होंने दिल्ली की जनता की सेवा के लिए अपने प्राणों को न्यौछावर करने से भी परहेज़ नहीं किया। दिल्ली सरकार की नीति के तहत कोरोना महामारी से जंग में जान गंवाने वाले दिल्ली के कोरोना वॉरियर्स के परिवारों को सरकार एक करोड़ रुपए की आर्थिक मदद पहुंचाती है।

leave a reply