21 साल बाद इंडियन ब्यूटी हरनाज संधू के सिर ‘मिस यूनिवर्स’ का ताज, सुष्मिता सेन और लारा दत्ता के बाद तीसरी बार मिला ताज

21 साल बाद भारतीय सुंदरी हरनाज संधू को मिस यूनिवर्स का ताज मिल गया है। इससे पहले आखिरी बार वर्ष 2000 में लारा दत्ता ने मिस यूनिवर्स का ताज पहना था। दरअसल 70वीं मिस यूनिवर्स प्रतियोगिता 12 दिसंबर को इजराइल में आयोजित हुई जिसमें बॉलीवुड एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला को मिस यूनिवर्स कॉन्टेस्ट को जज करने का मौका मिला था। उत्तराखंड की बेटी उर्वशी रौतेला भारत की तरफ से ज्यूरी टीम का हिस्सा थीं।

चंडीगढ़ की रहने वाली हरनाज संधू ने ‘मिस डीवा मिस यूनिवर्स इंडिया 2021’ का खिताब जीता था जिसके बाद वे मिस यूनिवर्स 2021 प्रतियोगिता की तैयारी कर रही थी।

इंडिया की नई ग्लैमर गर्ल के बारे यहाँ जानिए

पेशेवर मॉडल हरनाज संधू मास्टर्स की पढ़ाई कर रही हैं। हरनाज ने चंडीगढ़ के शिवालिक पब्लिक स्कूल से अपनी शुरुआती पढ़ाई की है। चंडीगढ़ से ही ग्रेजुएशन करने के बाद इन दिनों हरनाज मास्टर्स की पढ़ाई पूरी कर रही हैं। महज 21 साल की हरनाज ने मॉडलिंग व कई पेजेंट में हिस्सा लेने और जीत हासिल करने के बावजूद भी पढ़ाई से दूरी नहीं बनाई।
बताया जा रहा है कि मिस यूनिवर्स का ताज पहनने के बाद हरनाज की नजर अब बॉलिवुड पर है, जहां कई बड़े असाइनमेंट उनका इंतजार कर रहे हैं।

leave a reply