Omicron डेल्टा वैरिएंट से 3 गुना ज़्यादा संक्रामक: केन्द्र सरकार ने राज्यों के लिए जारी की चेतावनी, जल्द से जल्द उठाने होंगे ये कदम

  • राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को संक्रमण की एक तय सीमा तक पहुँचने से पहले ही रोकथाम के उपाय करने चाहिए।
  • पिछले एक सप्ताह में 10 प्रतिशत या उससे अधिक की पॉजिटिविटी रेट हो जाने या फिर ऑक्सीजन वाले आईसीयू बेड 40 प्रतिशत भर जाने पर तय सीमा आ जाएगी।

दिल्ली: कोरोना के नए वैरिएंट ओमीक्रॉन के भारत में तेजी से पाँव पसारने पर अलर्ट मोड में आई मोदी सरकार ने तमाम राज्यों के लिए चेतावनी जारी कर दी है। मंगलवार शाम को केंद्र सरकार ने कहा कि ओमीक्रॉन कोरोना के पुराने वैरिएंट डेल्टा के मुकाबले 3 गुना तक तेजी से फैलता है। इस कारण समय रहते ऐतियाती कदम उठाना शुरू कर दें।

केन्द्र सरकार द्वारा राज्यों को लिखी चिट्ठी में कहा गया है कि ओमीक्रॉन से निपटने के लिए वॉर रूम एक्टिव करने होंगे। केन्द्र ने कहा है कि देश में अभी ओमीक्रॉन और डेल्टा यानी दोनों वैरिएंट मौजूद हैं लिहाजा स्थानीय और जिला स्तर पर बहुत ज्यादा दूरदर्शिता दिखाने और तुरंत कार्रवाई करने की जरूरत है। केंद्र ने कोविड डेटा एनालिसिस पर जोर देते हुए कहा कि राज्य व केंद्रशासित प्रदेश को जिला स्तर पर संक्रमण रोकने के उपाय करें।

केन्द्र सरकार ने राज्यों को लिखी चिट्ठी में स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण ने कहा, “वर्तमान वैज्ञानिक प्रमाणों के आधार पर, वीओसी ओमीक्रॉन डेल्टा वीओसी की तुलना में कम से कम 3 गुना अधिक संक्रामक है। डेल्टा वीओसी अभी भी देश के विभिन्न हिस्सों में मौजूद है। इसलिए स्थानीय और जिला स्तर पर अधिक दूरदर्शिता, डेटा विश्लेषण, तेजी से निर्णय लेने और सख्त और त्वरित नियंत्रण कार्रवाई की आवश्यकता है।” स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण ने कहा कि जहां पिछले एक सप्ताह में टेस्ट पॉजिटिविटी रेट 10 प्रतिशत या उससे अधिक है और ऑक्सीजन समर्थित या आईसीयू बेड पर 40 प्रतिशत तक या उससे अधिक भरे हुए हैं, वहां जिला स्तर पर रोकथाम के उपाय और प्रतिबंध लगाए जाने चाहिए।

ज्ञात हो कि दुनिया पर नई आफत बनकर टूट रहे नये वैरिएंट ओमीक्रॉन के मरीजों का आंकड़ा भारत में भी अब 200 पार जा चुका है। अब तक देश में इसके 202 मरीज मिल चुके हैं। सबसे ज्यादा प्रभावित राज्यों में दिल्ली और महाराष्ट्र शामिल हैं, जहां 54-54 मामले सामने आ चुके हैं। ओडिशा में मंगलवार को 2 नए संक्रमित मिले हैं।

ओमीक्रॉन का साया क्रिसमस और न्यू ईयर के जश्न पर

ओमीक्रॉन के खतरे को देखते हुए कर्नाटक सरकार ने न्यू ईयर पार्टी पर रोक लगा दी है।देश में ओमीक्रॉन के बढ़ते मामलों को देखते हुए कर्नाटक सरकार ने यह सख्त कदम उठाया है। राज्य में 30 दिसंबर से 2 जनवरी तक न्यू ईयर पार्टी पर रोक लगा दी गई है।कई और राज्य भी कर्नाटक के रास्ते पर जा सकते हैं।

ओमीक्रॉन इम्यूनिटी को दे रहा चकमा

एक्सपर्ट्स लगातार चिन्ता जाहिर कर रहे कि कोरोना का नया वैरिएंट ओमीक्रॉन मजबूत इम्यूनिटी पर भी भारी पड़ सकता है। यानी डबल डोज वैक्सीनेशन के बावजूद लोगों को संक्रमित करने की क्षमता रखता है। इसी चिन्ता पर महाराष्ट्र के नतीजे मुहर लगाते हैं। दरअसल महाराष्ट्र में अब तक 54 लोग कोरोना के नए वैरिएंट ओमीक्रॉन से संक्रमित पाए गए हैं। इनमें से 44 लोग वैक्सीन की डबल डोज लगवा चुके थे।यहाँ तक कि कुछेक ने फाइजर वैक्सीन की बूस्टर डोज भी ली थी। लेकिन बावजूद इसके ये लोग ओमीक्रॉन संक्रमित हो गए। ऐसे में भारत के लिये बेहद अलर्ट होने की दरकार है क्योंकि अभी भी 40 फीसदी आबादी डबल डोज टीकाकरण से महरूम है।

leave a reply

TNA

जरूर देखें

23 Nov 2021 7.42 am

देहरादून: चुनावी…

17 Nov 2021 6.45 am

उत्तरकाशी/Gangotri: Uttarakhand…

08 Nov 2021 1.29 pm

राज्य स्थापना दिवस…