Omicron Threat of Third Wave उत्तराखंड में ओमीक्रॉन की दस्तक: प्रधानमंत्री मोदी ने ओमीक्रॉन खतरे को लेकर बुलाई बैठक, कई राज्यों ने फिर लगाई पाबंदियां, दो स्कूलों में कोरोना बम फटा, 52 स्टूडेंट मिले पॉजीटिव

photo-ANI

दिल्ली/देहरादून: दुनियाभर में कहर बरपा रहा कोरोना का नया वैरिएंट ओमीक्रॉन अब भारत के लिए भी चिन्ता का बड़ा सबब बनता जा रहा है। देश के 15 राज्यों व केन्द्र शासित प्रदेशों में पाँव पसार चुके ओमीक्रॉन के अब तक 247 मरीज़ मिल चुके हैं। बुधवार को उत्तराखंड और हरियाणा में भी ओमीक्रॉन के एक एक मरीज की पुष्टि हो गई है।

ओमीक्रॉन’ की बढ़ती रफ्तार ने केन्द्र सरकार की चिंता बढ़ा दी है। केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय लगातार बैठकें कर हालात पर नजर बनाए हुए है और आज यानी गुरुवार को प्रधानमंत्री मोदी ने कोरोना हालात खासकर ओमीक्रॉन से पैदा हुई स्थिति की समीक्षा को लेकर अधिकारियों की अहम बैठक बुलाई है जिससे केन्द्रीय मंत्रिमंडल के कई वरिष्ठ मंत्री भी रहेंगे। केन्द्र ने राज्यों को भी ओमीक्रॉन की चुनौती को लेकर अलर्ट कर दिया है।

WHO से लेकर तमाम एक्सपर्ट्स ने दावा किया है कि घातक डेल्टा वैरिएंट के मुकाबले कोरोना का नया वैरिएंट ओमीक्रॉन ज्यादा संक्रामक है। जिस रफ्तार से यह फैला है इसने इस आशंका को सच साबित कर दिया है कि अगर ऐतियात नहीं बरते गए तो यह वैरिएंट वैक्सीनेशन से महरूम आबादी पर कहर बरपा सकता है।

महाराष्ट्र के बाद दिल्ली में ओमीक्रॉन के सबसे ज्यादा मामले आ चुके हैं जिसके बाद आज दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने समीक्षा बैठक बुलाई है।माना जा रहा है कि इस बैठक के बाद दिल्ली में कड़ाई के नए दिशानिर्देश जारी किए जा सकते हैं।

ओमीक्रॉन के मरीज: कहां-कितने?

देश में ओमीक्रॉन वैरिएंट के मरीजों की संख्या अब 247 हो गई है। महाराष्ट्र में सबसे अधिक 65, दिल्ली में 57, तेलंगाना में 24, राजस्थान में 22, कर्नाटक में 19 के अलावा उत्तराखंड और हरियाणा में ओमीक्रॉन के एक-एक मामले सामने आये हैं। जबकि गुजरात में बुधवार को ओमीक्रॉन के 9 मामले सामने आए हैं जिसके बाद गुजरात में ओमीक्रॉन के 23 मामलों की पुष्टि हो चुकी हैं।वहीं केरल में 24, उत्तर प्रदेश में 2 मामले मिले हैं। आंध्र प्रदेश में 2 और तमिलनाडु, पश्चिम बंगाल व चंडीगढ़ में में एक-एक मामला मिला है।

दो स्कूलों में फटा कोरोना बम


इस बीच पश्चिम बंगाल के नदिया में नवोदय स्कूल में 29 बच्चे कोरोना पॉजीटिव मिलने से हड़कंप मच गया है। संक्रमित पाए गए बच्चे आवासीय स्कूल में नौवीं और दसवीं कक्षा में पढ़ते हैं। हिमाचल प्रदेश के बिलासपुर में भी एक स्कूल में 23 बच्चे कोरोना पॉजीटिव मिले हैं।

उत्तराखंड में ओमीक्रॉन की दस्तक

राज्य में स्कॉटलैंड से आठ दिसंबर को लौटी 23 वर्षीय युवती कोरोना के नए वैरिएंट ओमीक्रॉन से संक्रमित मिली हैं। देहरादून स्थित कांवली रोड निवासी युवती की इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर ली गई आरटीपीसीआर रिपोर्ट तो निगेटिव मिली थी लेकिन देहरादून पहुँचने के बाद 11 दिसंबर को कराई गई जाँच पॉज़ीटिव मिली थी। बाद में जीनोम सीक्वेंसिंग कराने पर युवती कोरोना के नये वैरिएंट ओमीक्रॉन से संक्रमित पाई गई हैं।

leave a reply

TNA

जरूर देखें

16 Dec 2021 11.24 am

देहरादून: देवभूमि…

11 Dec 2021 9.08 am

दिल्ली: अब यह पश्चिम…

31 Oct 2021 4.37 pm

देहरादून: 22 बैटल…