मेरी हत्या की योजना बना रहे सिंगर वैशाली ने फेसबुक पर लिखा पोस्ट

फिल्म बाजीराव मस्तानी के सॉन्ग ‘पिंगा’ की सिंगर वैशाली माडे ने सनसनीखेज खुलासा करके सबको चौंका दिया है। फेसबुक पर पोस्ट लिखा वैशाली ने बताया कि उनकी जान को खतरा है, उनके खिलाफ साजिशें चल रही हैं। वैशाली का कहना है कि उन्हें जान से मारने की कोशिश की जा रही है। अपनी पोस्ट में ऐसे संगीन आरोप लगाकर उन्होंने सबको स्तब्ध कर दिया है।

सिंगर वैशाली माडे ने अपने पोस्ट में ना सिर्फ अपने खिलाफ हत्या की साजिश होने की बात कही बल्कि उन्होंने ये भी कहा कि वो जानती हैं ये कौन लोग हैं। फेसबुक पर बहुत छोटी से पोस्ट पर उन्हें बड़ी साजिश की तरफ इशारा किया है। वैशाली ने ये भी कहा कि वो 2 दिन बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस करके साजिश करने वालों को एक्सपोज करेंगी। साथ ही साथ इस बुरे वक्त में फैंस से उन्हें सपोर्ट देने की भी अपील की है। ये मामला इसलिए भी संगीन हो जाता है क्योंकि वैशाली ने पिछले साल ही राजनीति में कदम रखा। हालांकि इस पोस्ट में किसी भी तरह की पुलिस शिकायत की बात सामने नहीं आई है।

बता दें कि वैशाली माराठी सिनेमा का जाना पहचाना नाम हैं। वो संजय लीला भंसाली की फिल्म ‘बाजीराव मस्तानी’ में ‘पिंगा’ गाना गाकर बॉलीवुड में पॉपुलर हुईं। वैशाली ने माराठी इंडस्ट्री और बॉलीवुड को ये कहकर हिला दिया कि कोई उन्हें जान से मारने की साजिश रच रहा है। सिंगर ने अपने फेसबुक पोस्ट में लिखा, ‘कुछ लोग मेरी जिंदगी को खतरे में डाल रहे हैं। यहां मेरे हत्या की साजिश रची जा रही है। मैं दो दिन बाद एक प्रेस कॉन्फ्रेंस करूंगी और इन लोगों को एक्सपोज करूंगी। आज मैं आप सभी का समर्थन चाहती हूं।’

आपको बता दें, वैशाली माडे ने पिछले साल जून के महीने में राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) ज्वाइन की थी। महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजित पवार ने उनका स्वागत किया था। इसके साथ ही वो ‘बिग बॉस’ मराठी के सीजन 2 में कंटेस्टेंट के तौर पर भी नजर आ चुकीं हैं। इस मामले में कोई राजनीतिक एंगल है या व्यक्तिगत ये अभी भी स्पष्ट नहीं हो पाया है। वैशाली सारेगामा की भी विनर रह चुकी हैं। उन्होंने कलंक फिल्म का गाना ‘घर मोरे परदेसिया’ भी गाया था।

leave a reply