सरकार बनने के बाद ऐक्शन में योगी सरकार, कोरोना को लेकर टीम-9 के अधिकारियों के साथ की बैठक

उत्‍तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बुधवार को कोरोना वायरस को लेकर लखनऊ में टीम-9 के अधिकारियों के साथ बैठक की। उच्च अधिकारियों के साथ बैठक में निर्देश देते हुए कहा कि कोरोना प्रोटोकॉल का हर हाल में अनुपालन जरूरी है। बता दें क‍ि देश में कोरोना की चौथी लहर की आशंका व‍िशेषज्ञों ने जताई है।

136 मरीज स्वस्थ हुए, 371 सक्रिय केस : यूपी में बीते 24 घंटे में कोरोना से संक्रमित 40 नए मरीज मिले। वहीं 136 रोगी स्वस्थ हुए हैं। अब सक्रिय केस घटकर 371 रह गए हैं। संक्रमण अब तेजी से घट रहा है। 1.18 लाख लोगों की और कोरोना जांच की गई। अब तक कुल 10.77 करोड़ लोगों का कोरोना टेस्ट किया जा चुका है। देश में सबसे ज्यादा कोरोना जांच यूपी में की गई है। अभी तक कुल 20.70 लाख लोग कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं और उसमें से 20.46 लाख रोगी स्वस्थ हो चुके हैं। अब रिकवरी रेट 98.8 प्रतिशत रह गया है। संक्रमण दर लगातार घट रही है।

अब संक्रमण दर 0.03 प्रतिशत है। कोरोना संक्रमण को बढ़ने से रोकने के लि ए 80 हजार निगरानी कमेटियों की मदद से बाहर से आ रहे लोगों की निगरानी की जा रही है। मेडिकल टीमों की मदद से कोरोना के लक्षण वाले रोगियों की पहचान कर उनका टेस्ट कराया जा रहा है। प्रदेश में अब तक 17.35 करोड़ लोगों की मेडिकल स्क्रीनिंग की जा चुकी है। होम आइसोलेशन यानी घर पर रहकर कोरोना का इलाज करा रहे रोगियों की निगरानी रैपिड रिस्पांस टीम (आरआरटी) की मदद से की जा रही है।

यूपी में आधे से अधि‍क पात्र लोगों ने लगवाई कोरोना वैक्‍सीन की दोनों डोज : उत्‍तर प्रदेश में 13.01 करोड़ लोग अब तक कोरोना से बचाव के लिए टीके की दोनों डोज लगवा चुके हैं। अभी 12 वर्ष से अधिक उम्र के कुल 16.94 करोड़ लोगों को वैक्सीन लगाई जा रही है और इसमें से 77 प्रतिशत वैक्सीन की दोनों डोज लगवा चुके हैं।

अगर कुल आबादी 24 करोड़ के हिसाब से आंकलन किया जाए तो 54.2 प्रतिशत लोगों दोनों डोज लगवाकर कोरोना के खिलाफ अपना सुरक्षा चक्र मजबूत कर चुके हैं। राज्य टीकाकरण अधिकारी डा. अजय घई ने बताया कि टीकाकरण अभियान में यूपी शुरुआत से ही अव्वल चल रहा है। यहां अब तक कुल 16.61 करोड़ लोगों ने टीके की पहली और उसमें से 13.01 करोड़ ने दोनों डोज लगवा ली है।

leave a reply