पेट्रोल-डीजल के दाम में फिर हुई बढ़ोतरी, सौ रुपये पार हुआ पेट्रोल का दाम

राजधानी देहरादून में पेट्रोल की कीमत सौ रुपये पार पहुंच गई है। गुरुवार को फिर पेट्रोल-डीजल की कीमतों में बढ़त दर्ज की गई है। तेल कंपनियों ने गुरुवार को पेट्रोल-डीजल के नए दाम जारी कर दिए हैं।

देहरादून में इतने में मिल रहा पेट्रोल-डीजल

कई दिन से रोजाना पेट्रोल-डीजल की कीमतों में बढ़त दर्ज की जा रही है। जिससे जनता पर मंहगाई की मार पड़ रही है। गुरुवार को देहरादून में डीजल 93.71 रुपये प्रति लीटर तो पेट्रोल 100.37 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है।

रुड़की में पेट्रोल 99.34 तो डीजल 92.93 रुपये में मिल रहा है। कोटद्वार में पेट्रोल 100.30 तो डीजल 93.87 रुपये में मिल रहा है। पौड़ी में पेट्रोल 101.32 तो डीजल 94.78 रुपये में बिक रहा है। हरिद्वार में पेट्रोल 99.49 तो

डीजल 93.08 रुपये में मिल रहा है।

पिछले 11 दिनों में देहरादून में छह रुपये से ज्‍यादा की बढ़त 

वहीं पिछले 11 दिनों में देहरादून में पेट्रोल-डीजलों की कीमतों में छह रुपये से ज्‍यादा की बढ़त दर्ज की गई। विगत 21 मार्च को देहरादून में पेट्रोल 94.15 रुपये तो डीजल 87.50 में मिल रहा था। 31 मार्च तक पेट्रोल की कीमतों में 6.42 तो डीजल में 6.39 रुपये की बढ़ोतरी हुई है।

ऐसे जानें दाम

पेट्रोल-डीजल की कीमत आप एसएमएस के जरिए भी जान सकते हैं। इंडियन ऑयल की वेबसाइट के अनुसार, आपको RSP और अपने शहर का कोड लिखकर 9224992249 नंबर पर भेजना होगा। हर शहर का कोड अलग-अलग है, जो आपको आईओसीएल की वेबसाइट से मिल जाएगा।

leave a reply