देश में कोरोना फिर रफ्तार पकड़ता दिख रहा, बीते 24 घंटे में कोरोना के मामलों में बड़ा उछाल देखा गया

देश में कोरोना वायरस फिर रफ्तार पकड़ता दिख रहा है। बीते 24 घंटे में कोरोना के मामलों में बड़ा उछाल देखा गया है। स्वास्थ्य मंत्रालय ने कोरोना के मामलों को लेकर अपडेट जारी किया है। मंत्रालय की रिपोर्ट के मुताबिक, बीते 24 घंटे में 2,183 नए मामले सामने आए हैं।

बता दें कि एक ही दिन में देश में कोरोना के मामलों में करीब 90 फीसद की बढ़ोतरी हुई है। इससे पहले 17 अप्रैल को कोरोना के 1150 मामले दर्ज किए गए थे। इसी बीच, भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) ने बताया कि भारत में कल कोरोना वायरस के लिए 2,61,440 सैंपल टेस्ट किए गए हैं। कल यानी 17 अप्रैल तक कुल 83,21,04,846 सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं।

11,500 के पार एक्टिव केस

मंत्रालय ने बताया कि बीते 24 घंटे में कोरोना के 1985 मरीज ठीक भी हुए हैं। इसके साथ ही एक्टिव केस अब 11,542 हो गए हैं। साथ ही मृतकों की संख्या में भी बड़ा इजाफा देखने को मिला है। इस दौरान 214 लोगों की मौत भी हुई है। देश में अब तक कोरोना के कारण 5,21,965 लोगों की मौत हो चुकी है। अब तक कुल 4,30,44,280 मामले सामने आ चुके हैं जबकि 4,25,10,773 मरीज रिकवर हो चुके हैं।

एक महीने बाद दो हजार से ज्यादा मामले

गौरतलब है एक महीने बाद कोरोना के नए मामले दो हजार से ज्यादा दर्ज किए गए हैं। आखिरी बार दो हजार से ज्यादा केस 18 अप्रैल को सामने आए थे। उस दिन कोरोना के 2075 केस सामने आए थे।

डेली पाजिटिविटी दर भी बढ़ी

इसके साथ ही डेली पाजिटिविटी दर में भी बढ़ोतरी हुई है। डेली पाजिटिविटी दर रविवार (0.31) फीसद के मुकाबले सोमवार को बढ़कर 0.83 हो गई है। जबकि साप्ताहिक पाजिटिविटी दर 0.27 फीसद से बढ़कर 0.32 फीसद हो गई है।

leave a reply