उत्तरकाशी के नवनियुक्त जिलाधिकारी अभिषेक रुहेला से होटल एसोसिएशन अध्यक्ष शैलेन्द्र सिंह मटूडा ने पुष्प गुच्छा भेंट कर किया स्वागत

उत्तरकाशी के नवनियुक्त जिलाधिकारी अभिषेक रुहेला से होटल एसोसिएशन अध्यक्ष शैलेन्द्र सिंह मटूडा के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल मिला। पहली बार जिलाधिकारी बने अभिषेक रुहेला को पुष्प गुच्छा भेंट कर स्वागत किया गया। होटल एसोसिएशन ने आगामी 3 मई से चार धाम यात्रा शुरू होने और सभी होटल व्यबसायियों द्वारा पर्यटकों, तीर्थयात्रियों के स्वागत की तैयारियों की जानकारी दी।। वर्तमान रास्ट्रीय राजमार्ग को ही सड़क चौड़ीकरण के संबंध में विस्तार से बात हुई। तेखला से गणेशपुर ,गंगौरी, नेताला, हीना तक सड़क को डबल लेन बनाया जाए, व राष्ट्रीय राजमार्ग को यथावत रखा जाए। नेलांग घाटी के इनर लाइन परमिशन सरल व सिंगल विंडो सिस्टम से हो। पार्किंग के संबंध में भी बात हुई।। जिलाधिकारी महोदय ने rate लिस्ट चस्पा करने, होटल रेस्टोरेंट में ताजा खाना खिलाने की बात कही, जिसे होटल एसोसिएशन ने पूर्व में ही सभी को नियम अनुसार फॉलो करने को कहा गया है।। इस अवसर पर दीपेंद्र पंवार, अशोक सेमवाल, बिन्देश कुड़ियाल, धनपाल पंवार, धीरज सेमवाल साथ रहे।

leave a reply