किचन पर महंगाई का अटैक, गैस सिलेंडर के बड़े दाम

तेल विपणन कंपनियों (ओएमसी) ने तत्काल प्रभाव से 14 किलो घरेलू रसोई गैस सिलेंडर की कीमत में 3.50 रुपये की बढ़ोतरी की है। इस वृद्धि से अब दिल्ली में 14 किलो के सिलेंडर की कीमत 1003 रुपये हो गई है। मुंबई में, घरेलू एलपीजी की कीमत 1002.50 रुपये प्रति सिलेंडर हो गई है जबकि कोलकाता में एक उपभोक्ता को 14 किलो के सिलेंडर के लिए 1,029 रुपये खर्च करने होंगे। वहीं, चेन्नई में ग्राहकों को घरेलू सिलेंडर के लिए आज से 1,058.50 रुपये खर्च करने पड़ेंगे। इन शहरों में सबसे ज्यादा कीमत चेन्नई में है।

7 मई को 50 रुपये महंगा हुआ था 14.2kg घरेलू एलपीजी सिलेंडर

बता दें कि इससे पहले 7 मई को 14.2 किलोग्राम घरेलू एलपीजी सिलेंडर की कीमत में 50 रुपये की वृद्धि की गई थी। वहीं, महीने की शुरुआत में 1 मई को 19 किलो के वाणिज्यिक रसोई गैस सिलेंडर की कीमत दिल्ली में लगभग 102 रुपये बढ़ाकर 2,355.5 रुपये तक कर दी गई थी। 5 किलो के एलपीजी वाणिज्यिक सिलेंडर की कीमत भी बढ़ाकर 655 रुपये कर दी गई थी।

चुनावों के बाद बढ़ीं कीमतें

इसी साल पांच राज्यों में हुए विधानसभा चुनाव के बाद से पेट्रोल, डीजल और रसोई गैस के दामों में लगातार बढ़ोतरी की जा रही है। 22 मार्च को सब्सिडी वाले घरेलू एलपीजी सिलेंडर में 50 की वृद्धि हुई थी। इससे पहले 6 अक्टूबर 2021 के बाद घरेलू रसोई गैस सिलेंडर के रेट में कोई बदलाव नहीं हुआ था। लेकिन, चुनाव पूरा होने के बाद सिलेंडर के रेट कई बार बढ़ चुके हैं।

मई के पहले आधे महीने में बढ़ी एलपीजी की खपत

समाचार एजेंसी पीटीआइ ने हाल ही में रिपोर्ट किया था कि रसोई गैस एलपीजी ने 1 मई से 15 मई के दौरान बिक्री में 2.8 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की है जबति पिछले महीने उच्च कीमतों के कारण रसोई गैस एलपीजी की खपत में गिरावट देखी गई थी।

leave a reply