जून में महंगाई का डोज, देहरादून में बढ़े पेट्रोल-डीजल के दाम

जून माह की शुरुआत में ही जनता को महंगाई का झटका लगा है। आज बुधवार को पेट्रोल और डीजल के दामों में बदलाव हुआ है।

देहरादून में मंगलवार तक पेट्रोल 95.22 रुपये प्रति लीटर और डीजल 90.26 रुपये प्रति लीटर मिल रहा था। पेट्रोल के दामों में छह पैसे तो डीजल में तीन पैसे की बढ़त दर्ज की गई है। बुधवार को देहरादून में पेट्रोल (इंडियन आयल) 95.28 रुपये और डीजल (इंडियन आयल) 90.29 रुपये प्रति लीटर मिल रहा है।

तेल पर उत्‍पाद शुल्‍क में कटौती से आमजन को राहत

21 मई को केंद्र सरकार ने पेट्रोल और डीजल पर लगने वाले उत्‍पाद शुल्‍क में कटौती की थी। इससे आमजन को काफी राहत मिली। केंद्र सरकार ने पेट्रोल पर आठ रुपये तो डीजल में पर छह रुपये की कटौती की थी। इसके बाद उत्‍तराखंड में देहरादून में पेट्रोल 8.51 रुपये तो डीजल 7.08 रुपये सस्ता हो गया था। 21 मई के बाद एक जून को देहरादून में पेट्रोल और डीजल दामों में कुछ बढ़त दर्ज की गई है।

देहरादून में तेल की कीमतें

01 जून 2022

तेल कंपनी——– पेट्रोल——-डीजल

इंडियन आयल——95.28——90.29

भारत पेट्रोलियम—-95.44 ——90.45

एचपी—————95.26 ——90.37

हर रोज छह बजे तय होती हैं तेल की कीमतें

आपको बता दें कि हर दिन पेट्रोल और डीजल की कीमतें सुबह छह बजे तय होती हैं। इसके बाद तेल की नई दरें लागू होती हैं। इस में एक्साइज ड्यूटी, डीलर कमीशन व अन्य टैक्‍स जोड़ने के बाद दाम तय होते हैं। पेट्रोल पंप संचालक खुदरा कीमतों पर ग्राहकों को करों और अपना मार्जिन जोड़ने के बाद तेल देते हैं।

leave a reply