ग्राउण्ड ब्रेकिंग सेरेमनी के अंतर्गत राजधानी में करीब 4460.22 करोड़ रुपये का निवेश उद्योगपति करेंगे

ग्राउण्ड ब्रेकिंग सेरेमनी के अंतर्गत राजधानी में करीब 4460.22 करोड़ रुपये का निवेश उद्योगपति करेंगे। इससे जहां शहर और गांवों की तस्वीर बदलेगी, वहीं रोजगार के अवसर मिलेंगे। इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में आयोजित सेरेमनी में शिरकत करने आए उद्योगपति उत्साह से लवरेज दिखे। खासकर शहर के व्यापारी जगत के लोग, व्यापारी वर्ग को भरोसा है कि अगर राजधानी लखनऊ में सिर्फ 4460.22 करोड़ रुपये निवेश अलग-अलग क्षेत्रों में होते हैँ तो हर वर्ग के लिए रोजगार के दरवाजे खुलेंगे।

व्यापारियों का मानना है कि यूपी में अब निवेश का माहौल बन रहा है। कानून व्यवस्था बेहतर होने से उद्योगपति भी खुद को सुरक्षित महसूस कर यूपी में उद्योग लगाने को तैयार हैं। लखनऊ में बिजली के क्षेत्र में पावर ग्रिड कारपोरेशन आफ इंडिया लिमिटेड 975 करोड़ रुपये से शहर और गांवों में बिजली व्यवस्था में परिवर्तन करने जा रहा है।

रियल एस्टेट के क्षेत्र में अमरावती, एएनएस डेवलपर्स, पारडोस, एल्डिको हाउसिंग जहां निवेश करके टाउनशिप बनाएंगे। वहीं, होटल सेक्टर से लेकर हेल्थ सेक्टर तक में निवेश करेंगे उद्योगपति। लखनऊ में करीब 45 उद्योगपति व बड़े व्यापारियों ने निवेश करने के लिए सहमति जताई है।

बाक्स राजधानी में कुछ इस तरह निवेश करेंगे उद्योग पति :. पावर ग्रिड कारपोरेशन आफ इंडिया लिमिटेड : 975 करोड़ रुपये . एएनएस डेवलपर्स प्राइवेट लिमिटेड : 405 करोड़ रुपये . एएनएस डेवलपर्स प्राइवेट लिमिटेड : 400 करोड़ रुपये .एएनएस डेवलपर्स प्राइवेट लिमिटेड : 325 करोड़ रुपये . एरोली टेक्नाेलाजी लिमिटेड : 320 करोड़ रुपये . जीके आर्थोसिटी प्राइवेट लिमिटेड : 250 करोड़ रुपये . अमरावती रेजीडेंसी प्राइवेट लिमिटेड : 225 करोड़ रुपये . क्यू लाइन बायोटेक प्राइवेट लिमिटेड : 200 करोड़ रुपये . पारडोस लखनऊ डेवलपर्स प्राइवेट लि. : 200 करोड़ रुपये।

डीयूएसएस लखनऊ : 124.17 करोड़ रुपये . नानक लाजिस्टिक प्राइवेट लि. : 116.04 करोड़ रुपये . सीपी मिलक एंड फूड प्रोडेक्ट प्राइवेट लि. : 100 करोड़ रुपये . एल्डिको हाउसिंग एंड इंडस्ट्री लि. : 100 करोड़ रुपये . एमजे लक्जरी प्राइवेट लि. : 100 करोड़ रुपये . शालीमार एजुकेशनल एंड चैरिटेबल ट्रस्ट : 80 करोड़ रुपये .एल्डिको हाउसिंग एंड इंडस्ट्री लि. : 60 करोड़ रुपये . जाली वेयर हाउसिंग : 60 करोड़ रुपये . एस्पेस लि. : 45 करोड़ रुपये . एसआरएस हेल्थ केयर : 45 करोड़ रुपये . कानसिलोस : 41 करोड़ रुपये . बीजी लिंक इंफ्रास्ट्रक्चर एलएलपी : 32.45 करोड़ रुपये . श्रीमति अमृत कौर : 30.99 करोड़ रुपये . निरपुरिया वेंचर प्राइवेट लि. : 25 करोड.रुपये . होटल प्रदीप : 25 करोड़ रुपये।

कुनाल रेमीडिज प्राइवेट लि. : 24 करोड़ रुपये . महेश नमकीन प्राइवेट लि. : 20.76 करोड़ रुपये . श्नाइडर इलेक्ट्रिक इंडिया प्राइवेट लिमिटेड : 17.58 करोड़ रुपये . अशोक कुमार गुप्ता : 15 करोड़ रुपये . सोनी होटल : 10.23 करोड़ रुपये . सेंट मेरी इंटरकांटिनेंटल चाइल्ड एंड : 10 करोड़ रुपये ओमेन वे रलफेयर आर्गेनाइजेशन .लैंड स्मिथ रियल एस्टेट : 10 करोड़ रुपये . पीएन इंटरनेशनल : 10 करोड़ रुपये .होटल शिमला काटेज : 9.60 करोड़ रुपये . द इंडिया एक्सप्रेस प्राइवेट लि. : 8.93 करोड़ रुपये।

गोमती हेल्थी न्यूट्रियंट्स प्राइवेट लि. : 8.74 करोड़ रुपये . एमजीएस इंफ्राबिल्ड प्राइवेट लि. : 7.25 करोड़ रुपये . जेन बायो हेल्थ केयर प्राइवेट लि. : पांच करोड़ रुपये . गजानन एग्रो फूड प्राइवेट लि. : चार करोड़ रुपये . श्री रजनीसतजी एग्रो इंडस्ट्री लि. : 3.38 करोड़ रुपये . श्री भवनीत सिंह : 3.35 करोड़ रुपये . लक्ष्मी ट्रेडर्स : 3.34 करोड़ रुपये . जीपीसीएल बिल्डर एंड डेवलपर्स : दो करोड़ रुपये . स्तंभ सर्विस आइएनसी : 1.01 करोड़ रुपये . आकार बायोटेक्नोलाजी प्राइवेट लि. : एक करोड़ रुपये . प्रोडेक्सिस इंड्रस्टीज : चालीस लाख रुपये

leave a reply