उत्तरकाशी नगरपालिका अध्यक्ष ने डा० एस०डी० सकलानी को उत्कृष्ट कार्य करने पर विधाई समारोह का आयोजन किया

उत्तरकाशी नगरपालिका अध्यक्ष ने निवर्तमान सीएमएस जिला अस्पताल डा० एस०डी० सकलानी को नगर में उत्कृष्ट कार्य करने पर विधाई समारोह का आयोजन किया। वही विदाई समारोह में नगरपालिका अध्यक्ष रमेश सेमवाल ने उनकी धर्मपत्नी शशी सकलानी को शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया। वही सभा को समोधित करते हुए पालिका अध्यक्ष ने बताया की उत्तरकाशी जनपद सीमांत जनपद है, जहां दूरदराज गांव में रहने वाले लोगों अपना ईलाज के लिए लाइफ लाइन कहे जाने वाले जिला अस्पताल उत्तरकाशी का रुख करते है। वही उन्होंने लोगों का कुशल ईलाज से डाक्टर सकलानी ने सैकड़ों लोगों की जान बचाकर जनपद का मानढाया है। कोरोना महामारी के दौरान डाक्टर सकलानी की कार्यशैली व अनुभव से उत्तरकाशी जनपद को कोरोना महामारी से बचाया।पालिका अध्यक्ष ने उनके इस कार्य को लिए उन्हें प्रशस्ति पत्र देकर उन्हें सम्मानित किया। साथ ही डाक्टर सकलानी ने कहा कि, में कहीं भी अपनी कार्य सेवा दूं किंतु में सदेव उत्तरकाशी के लोगों की सेवा के लिए तत्पर रहूंगा। साथ ही उन्होंने पालिका अध्यक्ष व पालिका सभासदों का विदाई समाहरों का आयोजन करने पर उनका आभार व्यक्त कर उन्हें शुभकामना दी।

वही इस कार्यक्रम में सभासद महावीर चौहान देवराज बिष्ट मनोज शाह सहित पालिका कर्मचारी उपस्थित रहे।

leave a reply