केजरीवाल सरकार भाजपा के निशाने पर भाजपा और आम आदमी पार्टी के नेताओं के बीच जुबानी जंग जारी

नई दिल्ली, दिल्ली में आबकारी नीति पर उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना ने सवाल उठाए हैं। उपराज्यपाल ने आबकारी नीति को लेकर सीबीआई जांच की सिफारिश की है। आबकारी नीति की सीबीआई जांच की सिफारिश के बाद केजरीवाल सरकार भाजपा के निशाने पर है। भाजपा और आम आदमी पार्टी के नेताओं के बीच जुबानी जंग जारी है।

केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल पर निशाना साधा है। अनुराग ठाकुर ने कहा कि केजरीवाल जी ने दिल्ली के लोगों का पैसा लूट लिया और शराब माफिया को मालामाल कर दिया। उन्होंने कहा कि गरीब आपदा के समय दिल्ली छोड़ कर जा रहा था और आपकी सरकार उस समय भी शराब माफिया को धन-धन कराने की बात कर रही थी।

‘केजरीवाल की नाक तले हुए घोटाला’

केंद्रीय मंत्री ने कहा कि इन गंभीर भ्रष्टाचार के आरोपों पर उपराज्यपाल ने सीबीआई जांच के लिए गृह मंत्रालय को पत्र लिखा। उपराज्यपाल की चिट्ठी पर अरविंद केजरीवाल चुप रहें। इससे साफ दिखता है कि आपके नाक के तले आपके के लोगों ने मिलकर घोटाला किया है।

अनुराग ठाकुर ने कहा कि सत्येंद्र जैन जी को अभी तक बेल नहीं मिली है। भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप भी लगे और जेल भी गए और जेल जाते ही सत्येंद्र जैन याददाश्त चली गई। क्या मनीष सिसोदिया जी की भी याददाश्त जाने वाली है? आपके भ्रष्ट मंत्री का तत्काल इस्तीफा होना चाहिए।

आबकारी नीति के नियमों में अनदेखी का आरोप

गौरतलब है कि आबकारी नीति को लेकर मुख्य सचिव की रिपोर्ट पर ही उपराज्यपाल ने सीबीआई जांच की सिफारिश की है। मुख्य सचिव की रिपोर्ट में कहा गया कि आबकारी नीति 2021-22 में लाइसेंस आवंटन के दौरान नियमों का उल्लंघन हुआ है। रिपोर्ट में कहा गया कि नीति के जरिए लाइसेंस फीस माफ की गई। शराब कारोबारियों को टेंडर में करीब 150 करोड़ रुपये की छूट दी गई जिसके सरकारी खजाने को नुकसान हुआ। कुछ लोगों को लाभ पहुंचाने के लिए लाइसेंस प्रणाली में खामियों का भी आरोप है।

leave a reply