पुलिस को फरार भाजपा नेता की आखिरी लोकेशन हरिद्वार और ऋषिकेश के बीच मिली

देहरादून: नोएडा के ओमेक्‍स ग्रेंड सोसायटी में महिला के साथ अभद्रता और मारपीट के मामले में फरार श्रीकांत त्‍यागी की लोकेशन उत्‍तराखंड के ऋषिकेश और हरिद्वार में पाई गई है। जिसके बाद पुलिस अलर्ट पर है। संभावित ठिकानों पर खोज की जा रही है।

नोएडा पुलिस की तरफ से कोई अधिकारिक जानकारी नहीं मिली

डीजीपी अशोक कुमार ने बताया कि श्रीकांत त्यागी (Shrikant Tyagi) की फुटेज से हरिद्वार में होने की जानकारी मिली है। ऋषिकेश में उसकी मोबाइल लोकेशन ट्रेस हुई है। उत्तराखंड पुलिस इस मामले में उत्तर प्रदेश पुलिस की पूरी मदद कर रही है।

नोएडा पुलिस ऋषिकेश पुलिस से मांगी थी मदद

वहीं ऋषिकेश के कोतवाली प्रभारी निरीक्षक रवि कुमार सैनी का कहना है कि नोएडा पुलिस ने फोन करके श्रीकांत त्यागी की गिरफ्तारी के बारे में मदद मांगी थी। श्रीकांत त्यागी (Shrikant Tyagi) की लोकेशन हरिद्वार और ऋषिकेश में बताई जा रही थी।

कोतवाली प्रभारी निरीक्षक सैनी ने बताया कि बीते रोज सुबह नोएडा पुलिस का फोन आया था। उसके बाद बीते रोज ही दिन में 2:30 बजे फिर नोएडा पुलिस का फोन आया कि हम लोग नहीं आ रहे हैं।

स्थानीय पुलिस का कहना है कि संभवत श्रीकांत त्यागी की लोकेशन कहीं और मिलने के कारण नोएडा पुलिस यहां नहीं पहुंची।

अभी तक कहीं से कोई जानकारी सामने नहीं आई

वहीं हरिद्वार के एसपी सिटी स्वतंत्र कुमार सिंह ने इस मामले से इनकार किया है। उनका कहना है कि इस संबंध में नोएडा पुलिस ने भी उनसे कोई संपर्क नहीं साधा है और श्रीकांत त्यागी के हरिद्वार में दिखने की भी अभी तक कहीं से कोई जानकारी सामने नहीं आई है।

महिला के साथ अभद्रता का वीडियो हुआ वायरल

भाजपा नेता का शुक्रवार को ओमेक्‍स ग्रेंड सोसायटी की एक महिला के साथ अभद्रता का वीडियो वायरल हुआ है। करीब दो मिनट के वीडियो में भाजपा नेता श्रीकांत त्यागी एक महिला के साथ गाली-गलौज करते हुए दिख रहे हैं।

leave a reply