उत्तराखंड लोक सेवा आयोग पीसीएस की मुख्य परीक्षा हरिद्वार के पांच केंद्रों सहित राज्य के सभी 16 केंद्रों पर आरंभ हुई

देहरादून: उत्तराखंड लोक सेवा आयोग पीसीएस की मुख्य परीक्षा हरिद्वार के पांच केंद्रों सहित राज्य के सभी 16 केंद्रों पर आरंभ हो गई है। राज्य लोक सेवा आयोग के अनुसार परीक्षा शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हो रही है, अभी तक कहीं किसी किस्म की कोई सूचना नहीं है। परीक्षा 26 फरवरी तक रोजाना दो पारियों में 9 से 12 और दोपहर 2:00 बजे से शाम 5:00 बजे तक होगी।

उत्तराखंड लोक सेवा आयोग के सचिव गिरधारी सिंह रावत ने बताया की परीक्षा शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हो रही है, कहीं किसी किस्म की कोई शिकायत नहीं है। उन्होंने बताया कि आरंभिक सूचना के अनुसार कुछ परीक्षार्थियों के परीक्षा में सम्मिलित ना होने की सूचना प्राप्त हुई है पर इसका आधिकारिक आंकड़ा दोनों पालियों की समाप्ति के बाद ही मिल पाएगा। उन्होंने बताया कि मुख्य परीक्षा के लिए 5636 अभ्यर्थी पंजीकृत हैं।

पूरी परीक्षा की वीडियोग्राफी कराई जा रही है। परीक्षा केंद्र में मोबाइल, केलकुलेटर, ब्लूटूथ डिवाइस ले जाना प्रतिबंधित है। परीक्षा केंद्रों पर अभ्यार्थियों की बायोमैट्रिक उपस्थिति और पहचान की भी व्यवस्था की गई है। सिटी मजिस्ट्रेट बृजेश तिवारी ने बताया कि पीसीएस मुख्य परीक्षा केंद्रों के 200 मीटर की परिधि में निषेधाज्ञा लागू की गई है।

इन केंद्रो पर हो रही है परीक्षा

हरिद्वार के परीक्षा केंद्र परीक्षा भवन राज्य लोक सेवा आयोग, भूमानंद नर्सिंग कालेज, पुलिस माडर्न स्कूल, शांति मेमोरियल पब्लिक स्कूल जगजीतपुर और एंजिल्स एकेडमी बहादराबाद। इन केंद्रों पर 1716 पंजीकृत अभ्यर्थी हैं।

देहरादून के परीक्षा केंद्र- बंजारावाला देहरा पब्लिक इंटर कालेज, गुरु रामराय यूनिवर्सिटी ब्लाक ए और बी, गोवर्धन सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कालेज ,जीआइसी मेहूंवाला और महादेवी इंस्टीट्यूट आफ टेक्नोलाजी और कन्या गुरुकुल महाविद्यालय। इन केंद्रों पर 2213 पंजीकृत अभ्यर्थी हैं।

हल्द्वानी के परीक्षा केंद्रश्री गुरु तेग बहादुर पब्लिक स्कूल, खालसा नेशनल गर्ल्स इंटर कालेज, एमबीजीपीजी कालेज सेंटर एक और दो। इन केंद्रों पर अभ्यर्थी 1707 पंजीकृत हैं।

leave a reply