मुख्यमंत्री योगी होलिका दहन शोभायात्रा में भक्त प्रह्लाद की आरती करने के बाद फूलों की पंखुड़ियां उड़ाकर होलिकोत्सव की शुरुआत करेंगे

गोरखपुर,  गोरक्षपीठाधीश्वर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सोमवार यानी आज पांडेयहाता की होलिका दहन शोभायात्रा में भक्त प्रह्लाद की आरती करने के बाद फूलों की पंखुड़ियां उड़ाकर होलिकोत्सव की शुरुआत करेंगे। वहीं सीएम योगी आठ मार्च को होली पर घंटाघर से निकलने वाली भगवान नरसिंह की शोभायात्रा में भी शामिल होकर रंग-गुलाल उड़ाएंगे। चार दिवसीय दौरे पर सोमवार सुबह गोरखपुर पहुंच रहे सीएम योगी शिक्षा एवं स्वास्थ्य से जुड़े कार्यक्रमों में भी शामिल होंगे।

इन कार्यक्रमों में होंगे शामिल

मुख्यमंत्री सोमवार सुबह करीब 11 बजे गोरखपुर पहुंचेंगे। सबसे पहले वह बाल सेवा योजना के लाभार्थी बच्चों को लैपटॉप देंगे। इसके बाद दो सीएचसी में बनाए गए पीडियाट्रिक यूनिट का उद्घाटन करेंगे। शाम चार बजे होलिका दहन उत्सव में पांडेयहाता पहुंचेंगे। भक्त प्रह्लाद की आरती करेंगे और फूलों से होली खेलकर शोभायात्रा की शुरुआत करेंगे।

शोभायात्रा में शामिल होंगे सीएम योगी

शोभायात्रा मदरसा चौक, लालडिग्गी व घंटाघर होते हुए पांडेयहाता में होलिका दहन स्थल पर पहुंचकर समाप्त होगी। होली के दिन बुधवार को भगवान नरसिंह की रंगभरी शोभायात्रा मुख्यमंत्री की उपस्थिति में घंटाघर से सुबह नौ बजे निकाली जाएगी।

गुलाब की पंखुड़ियां उड़ाकर करेंगे शोभायात्रा की शुरुआत

मुख्यमंत्री भगवान नरसिंह की आरती कर गुलाब की पंखुड़ियों व अबीर-गुलाल उड़ाकर यात्रा की शुरुआत करेंगे। यात्रा लालडिग्गी, मिर्जापुर, घासीकटरा, जाफरा बाजार, चरनलाल चौक, आर्यनगर, बक्शीपुर, नखास होते हुए घंटाघर पहुंचकर समाप्त होगी

82 विद्यार्थियों को लैपटॉप देंगे सीएम

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ छात्र-छात्राओं को होली का उपहार प्रदान करेंगे। कोरोना काल में माता-पिता या माता व पिता में से किसी एक को खो चुके बच्चों के सिर पर पहले मुख्यमंत्री ने हाथ रखकर हर परिस्थिति में अभिभावक की तरह खड़े रहने का भरोसा दिलाया। अब तकनीकी रूप से मजबूत करने के लिए इनमें से 82 छात्र-छात्राओं को योगिराज बाबा गंभीरनाथ प्रेक्षागृह में लैपटाप प्रदान करेंगे। इसी कार्यक्रम में युवा विभाग के तहत गठित 20 महिला मंगल दलों को खेल किट प्रदान करेंगे। कन्या सुमंगला योजना के अंतर्गत मुख्यमंत्री लाभार्थी छात्राओं को प्रोत्साहन धनराशि का चेक भी प्रदान करेंगे। मुख्यमंत्री सोमवार की सुबह करीब 11 बजे गोरखपुर पहुंचेंगे। सुबह 11.30 बजे योगिराज बाबा गंभीरनाथ प्रेक्षागृह में आयोजित कार्यक्रम में शामिल होंगे।

जिन बच्चों को लैपटॉप दिया जाएगा, उन्हें मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना के तहत हर महीने चार हजार रुपये की सहायता भी दी जाती है। व्यक्तित्व विकास एवं खेलकूद की गतिविधियों को बढ़ाने के लिए मुख्यमंत्री महिला मंगल दलों को खेल किट भी वितरित करेंगे।

कन्या सुमंगला योजना के तहत छात्राओं को प्रोत्साहन धनराशि प्रदान की जाएगी। होली का उपहार देने के बाद मुख्यमंत्री इन युवाओं एवं छात्र-छात्राओं को जीवन में आगे बढ़ने की प्रेरणा देंगे। अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष्य में मुख्यमंत्री बालिकाओं को आत्मनिर्भर बनने के लिए प्रोत्साहित भी करेंगे।

इस कार्यक्रम के बाद मुख्यमंत्री गोरखनाथ मंदिर पहुंचेंगे और वहां से दोपहर बाद करीब तीन बजे जंगल कौड़िया स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य (सीएचसी) केंद्र पहुंचेंगे। वहां आयोजित कार्यक्रम में जंगल कौड़िया एवं चरगांवा सीएचसी पर बनाए गए पीडियाट्रिक इंटेंसिव केयर यूनिट (पीकू) का उद्घाटन करेंगे। दोनों पीकू के निर्माण के लिए हिन्दुस्तान उर्वरक एवं रसायन लिमिटेड (एचयूआरएल) द्वारा कारपोरेट सोशल रेस्पांसिबिलिटी (सीएसआर) के जरिये बजट दिया गया है।

गोरखपुर विकास प्राधिकरण द्वारा इसका निर्माण किया जा रहा है। जिले में 17 सीएचसी पर पीकू का निर्माण कार्य चल रहा है। मुख्यमंत्री जंगल कौड़िया तक सड़क मार्ग से जा सकते हैं। इसे लेकर तैयारी चल रही है। पंचायती राज विभाग के करीब 150 से अधिक सफाईकर्मी यहां काम में जुटे हैं।

leave a reply