दो दिवसीय दौरे पर देहरादून पहुंचे पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, राज्यपाल ने किया स्वागत

देहरादून: पूर्व राष्ट्रपति राम नाथ कोविन्द सोमवार को दो दिनी दौरे पर उत्तराखंड पहुंचे। शाम को उन्होंने मसूरी स्थित लाल बहादुर राष्ट्रीय प्रशासन अकादमी पहुंचकर अकादमी परिसर का भ्रमण किया।

पूर्व राष्ट्रपति और राज्यपाल का सोमवार सायं मसूरी में लाल बहादुर शास्त्री राष्ट्रीय प्रशासन अकादमी पहुंचने पर अकादमी के निदेशक श्रीनिवास आर कटिकिथाला ने स्वागत किया।

पूर्व राष्ट्रपति ने अकादमी परिसर का भ्रमण कर निदेशक से जानकारी प्राप्त की और प्रशिक्षु अधिकारियों से भी बातचीत की। पूर्व राष्ट्रपति ने बीते माह अप्रैल में भी अकादमी का भ्रमण किया था।

leave a reply