दिल्ली की तिहाड़ जेल में कैदी ने फांसी लगाकर की आत्महत्या

नई दिल्ली,  तिहाड़ में बीते दिनों गैंगवार के बाद अब जावेद नाम के कैदी ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। डकैती व अन्य आपराधिक मामलों में न्यायिक हिरासत में जेल भेजे गए जावेद ने सुबह करीब पांच बजे शौचालय में फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली।

पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। फिलहाल आत्महत्या के कारणों का पता नहीं चल सका है। इस मामले में न्यायिक मजिस्ट्रेट और पुलिस जांच की जा रही है।

शुरुआती जानकारी के अनुसार, कैदी अंबेडकर नगर थाना क्षेत्र में लूटपाट की धारा में दर्ज एफआईआर के मामले में जेल संख्या 8/9 में बंद था।

 

leave a reply