मुख्यमंत्री योगी कुछ देर में प्रयागराज जिले के लूकरगंज में अतीक अहमद के कब्जे से खाली कराई गई भूमि पर बने पीएम आवास का लोकार्पण करेंगे। शुक्रवार को निर्धारित समय से कुछ विलंब से पहुंचे सीएम विधि विधान से पूजा अर्चना कर आवास का लोकार्पण करेंगे। इसके बाद कार्यक्रम स्थल लीडर रोड पर औपचारिक रूप से लाभार्थियों को चाबी सौंपेंगे। सुबह से ही बारिश होने के कारण कार्यक्रम में काफी अव्यवस्था रही। सीएम के आगमन के मद्देनजर भारी पुलिस फोर्स तैनात की गई है। लूकरगंज आवास से लेकर लीडर रोड तक पूरा इलाका पुलिस छावनी मे ंतब्दील कर दिया गया है।
मुख्यमंत्री योगी लूकरगंज में अतीक अहमद के कब्जे से खाली कराई गई भूमि पर बने पीएम आवास का करेंगे लोकार्पण
Post navigation
Posted in: