अनुराग ठाकुर ने कहा- एजेंसियां जांच के लिए स्वतंत्र हैं

नई दिल्ली। चीन से फंडिंग मिलने के आरोपों के चलते दिल्ली पुलिस ने मंगलवार को न्यूज पोर्टल न्यूजक्लिक से जुड़े कई पत्रकारों और परिसरों के 30 से ज्यादा ठिकानों की तलाशी ली। यह तलाशी दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने की है।

उन्होंने कहा, “मुझे इसको न्यायोचित ठहराना ठीक नहीं लगता। अगर किसी ने गलत किया है तो उस पर जांच एजेंसियां काम करती हैं। यह कहीं नहीं लिखा कि अगर आपके पास गलत तरह से पैसा आया होगा, आपत्तीजनक कार्य हुआ होगा तो उस पर जांच एजेंसी काम नहीं कर सकती। जांच एजेंसियां स्वतंत्र हैं और वे अपनी कार्रवाई नियमों को देखकर करती हैं।”

जो देश विरोधी काम करेगा उनपर ऐसे ही कार्रवाई होगी- सांसद

इस मामले पर बीजेपी नेता दुष्यन्त कुमार गौतम ने कहा कि कोई भी संस्थान जो देश विरोधी काम करेंगे उनपर ऐसे ही कार्रवाई होगी। गौतम ने समाचार एजेंसी एएनआई से कहा, “न्यूजक्लिक और इन जैसे कोई भी संस्थान जो देश विरोधी काम करेंगे उनपर ऐसे ही कार्रवाई होगी। चीन हमारे देश को बढ़ते हुए देखना पसंद नहीं करता इसलिए अनेक राष्ट्र विरोधी एजेंसियों का इस्तेमाल कर देश पर आक्रमण करने का प्रयास कर रहा है लेकिन देश बर्दाश्त करने के मूड में नहीं है। ऐसी संस्थाओं को कुचला जाएगा।”

भारत को बदनाम करने के लिए चीन के पैसे का इस्तेमाल- आरपी सिंह

वहीं, दिल्ली पुलिस की न्यूजक्लिक पर कार्रवाई पर बीजेपी नेता आरपी सिंह ने कहा, “अगर कोई संस्था अपने पैसे का इस्तेमाल करके चीन का एजेंडा चलाती है, तो इसकी अनुमति नहीं दी जानी चाहिए। उनके (न्यूजक्लिक) खिलाफ पहले से ही जांच चल रही थी। वे चीन को बढ़ावा देने और भारत को बदनाम करने के लिए चीन के पैसे का इस्तेमाल कर रहे हैं। उन सभी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी जो विदेशों से पैसा ले रहे हैं और भारत के खिलाफ काम कर रहे हैं।”

न्यूजक्लिक पर पुलिस ने इन धाराओं में केस दर्ज किया

एएनआई के सूत्रों के मुताबिक, न्यूजक्लिक से जुड़े विभिन्न परिसरों पर चल रही दिल्ली पुलिस की छापेमारी 17 अगस्त को UAPA और IPC की अन्य धाराओं के तहत दर्ज मामले पर आधारित है। UAPA, IPC की धारा 153A (दो समूहों के बीच दुश्मनी को बढ़ावा देना), IPC की धारा 120B (आपराधिक साजिश) की धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है।

leave a reply