सीएम योगी आज अयोध्या में परखेंगे दीपोत्सव और रामलला की प्राण प्रतिष्ठा की तैयारी

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज अयोध्या आ रहे हैं। वे रामनगरी में 19 घंटे बिताएंगे। सीएम दीपोत्सव व प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव की तैयारियां परखेंगे। सीएम के दौरे को लेकर शुक्रवार को प्रशासनिक अमले में हलचल रही। दिन भर बैठकों का दौर चलता रहा। प्रशासनिक अधिकारी विकास योजनाओं की प्रगति रिपोर्ट तैयार करने में जुटे रहे।

सीएम योगी आदित्यनाथ दोपहर 3:35 बजे रामकथा पार्क हेलीपैड पहुंचेंगे। 3:45 बजे हनुमंतलला के दरबार में हाजिरी लगाएंगे। 4:05 बजे रामजन्मभूमि पहुंचकर रामलला का दर्शन-पूजन करेंगे। मंदिर निर्माण की प्रगति देखेंगे। 4:40 बजे आयुक्त सभागार में विकास कार्यों व कानून व्यवस्था की समीक्षा बैठक करेंगे। 6:15 से 7:15 बजे तक विकास कार्यों का स्थलीय निरीक्षण करेंगे।

7:30 बजे सरयू अतिथि गृह जाएंगे। रात्रि विश्राम करेंगे। अगले दिन 22 अक्तूबर को सुबह 08 बजे बड़ी देवकाली मंदिर में पूजा-अर्चना करेंगे। 8:15 बजे सरयू अतिथि गृह में संतों के साथ जलपान व चर्चा करेंगे। 9:30 बजे अंतरराष्ट्रीय बस स्टाप पर बसों को हरी झंडी दिखाएंगे।

10:30 बजे रामकथा पार्क से लखनऊ के लिए रवाना होंगे। दीपोत्सव का आयोजन 11 नवंबर को होना है। रामलला की प्राणप्रतिष्ठा 22 जनवरी को प्रस्तावित है। इसलिए सीएम के दौरे को बहुत ही खास माना जा रहा है।

leave a reply