WHO ने जताई आशंका, चीन में बच्चों में फैल रही नई बीमारी

नई दिल्ली। अभी देश में कोरोना के मामलों में कमी आई ही थी कि एक बार फिर से एक नई महामारी के आने की संभावना WHO ने जताई है। नई बीमारी की शुरूआत अब फिर से चीन से ही हुई है। चीन के बच्चों में सांस की बीमारी फैल रही है। जिसे लेकर WHO ने चेतावनी जारी की है।

WHO का कहना है कि अक्टूबर 2023 के मध्य से, विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) चीनी निगरानी प्रणालियों के डेटा की निगरानी कर रहा है जिसमें उत्तरी चीन में बच्चों में सांस की बीमारी में लगातार बढ़ोतरी दिखाई दे रही है।

आज, WHO ने चीनी स्वास्थ्य अधिकारियों के साथ एक टेलीकांफ्रेंस आयोजित की जिसमें उन्होंने उत्तरी चीन में बच्चों में सांस की बीमारियों पर अनुरोधित डेटा प्रदान किया है।

leave a reply