चीन में तेजी से फैल रहे नए वायरस के बाद हरियाणा के अस्पतालों में भी अलर्ट कर दिया गया

चंडीगढ़। चीन में तेजी से फैल रहे नए वायरस (China Pneumonia) के बाद हरियाणा के अस्पतालों में भी अलर्ट कर दिया गया है। स्वास्थ्य महानिदेशक ने प्रदेश के सभी सिविल सर्जनों को एक पत्र लिखकर इस बारे में सतर्क किया है।

निदेशालय की तरफ से जारी पत्र के अनुसार केंद्र सरकार द्वारा हरियाणा को पत्र भेजकर सतर्क किया गया है।हालांकि अभी हरियाणा में किसी तरह का कोई केस नहीं आया है लेकिन नए वायरस से बच्चों को बचाने की जरूरत है।

अस्पतालों में पर्याप्त संख्या में बेड, टेस्टिंग व्यवस्था, दवाइयां आदि हों उपलब्ध-निदेशालय

ऐसे में प्रदेश के सभी सिविल सर्जन अपने अधिकार क्षेत्र में यह सुनिश्चित करेंगे कि अस्पतालों में आपात स्थिति से निपटने के लिए सभी प्रबंध पूरे कर लिए गए हैं। अस्पतालों में पर्याप्त संख्या में बेड, टेस्टिंग व्यवस्था, मेडिकल काउंटर, दवाइयां आदि उपलब्ध हैं।

अप्रिय स्थिति से निपटने के लिए अस्पतालों में की जाए व्यवस्था

स्वास्थ्य महानिदेशक की ओर से कहा गया है कि कोरोना के दौरान जिस तरह से अस्पतालों में व्यवस्था की गई थी, उसी तरह से अब भी किसी प्रकार की अप्रिय स्थिति से निपटने के लिए व्यवस्था की जाए। सभी सिविल सर्जन अपने आसपास की लैब संचालकों के साथ बैठक करेंगे। अस्पतालों में चल रही लैब की भी स्टेटस रिपोर्ट ली जाएगी।

महानिदेशक ने निर्देश जारी किए हैं कि इस संबंध में एक रिपोर्ट बनाकर मुख्यालय को भेजी जाएगी। मुख्यालय द्वारा इस बारे में प्रदेश स्तर की एक रिपोर्ट बनाकर केंद्र को भेजी जाएगी। सुरक्षा व बचाव के प्रबंध करने इसलिए भी जरूरी है।

leave a reply