बागेश्वर धाम सरकार धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने कहा आज से राम राज्य की शुरुआत

अयोध्या। अयोध्या में आज रामलला आ रहे हैं। श्रीराम के स्वागत के लिए यहां दिग्गज और फेमस चेहरों का जमावड़ा यहां लगा हुआ है। राजनीति के अहम चेहरों से लेकर धार्मिक कड़ी से जुड़े खास चेहरे अयोध्या पहुंच चुके हैं। इन्हीं में बागेश्वर धाम सरकार धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री भी शामिल हैं।

बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर ने धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री प्राण-प्रतिष्ठा में शामिल होने के लिए अयोध्या पहुंचे। इस दौरान उन्होंने मीडिया से बात करते हुआ कहा कि आज से राम राज्य शुरू हो गया है।

धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने कहा कि यह भारत के लिए गौरव का दिन है…यह ‘राम राज्य’ की शुरुआत है। मेरा दिल भर आया है…हम भी बहुत खुश हैं..।

भगवान हनुमान भी खुश

इसके साथ ही बागेश्वर धाम सरकार ने कहा कि आज श्रीराम के आगमन से हमारे भगवान हनुमान जी भी बहुत खुश हैं। वह खुशी से नाच रहे हैं।

विरोधियों पर कटाक्ष

बागेश्वर धाम सरकार ने कहा कि राम विरोधी और धर्म विरोधी लोगों का आज मुंह बंद हो गया है।

leave a reply