गरजे राहुल गांधी, बेरोजगारी पर सरकार को घेरा; एकता पर दिया जोर

वाराणसी। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष और सांसद राहुल गांधी आज वाराणसी में हैं। भारत जोड़ो न्याय यात्रा आज सुबह वाराणसी से शुरू हुई। वाराणसी की गलियों में राहुल गांधी को आम जनता का साथ मिला रहा है। कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने भारत जोड़ो न्याय यात्रा को संबोधित करते हुए मिलकर काम करने की ताकत पर जोर दिया।

इस दौरान राहुल गांधी ने कहा कि हमने 4,000 किलोमीटर की ‘भारत जोड़ो यात्रा’ की। यात्रा के दौरान किसान, मजदूर, छोटे व्यापारी और महिलाएं मिलीं। उन सबने मुझसे मिलकर अपनी पीड़ा बताई। उन्होंने कहा कि BJP-RSS के लोग भी कई जगह मिले, लेकिन पूरी यात्रा में मुझे नफरत कहीं नहीं दिखी। भारत मोहब्बत का देश है, नफरत का नहीं। देश तभी मजबूत होता है, जब सभी एकजुट होकर काम करते हैं।

‘सर्व सेवा संघ’ के सामने रुके राहुल गांधी

वाराणसी में यात्रा के दौरान राहुल गांधी ने वाराणसी के ‘सर्व सेवा संघ’ के सामने रुककर लोगों से बात की। इस दौरान उन्होंने कहा कि बापू के विचारों को जन-जन तक पहुंचाने के लिए बने इस ‘सर्व सेवा संघ’ को दमन और तानाशाही के मद में अंधी हो चुकी BJP सरकार के नफरती बुल्डोजर ने यहां भी रौंदा।

युवक ने सुनाई बेरोजगारी की कहानी

वाराणसी में ‘भारत जोड़ो न्याय यात्रा’ के दौरान एक युवक ने राहुल गांधी को अपनी बेरोजगारी की कहानी सुनाई। इस पर राहुल गांधी ने कहा कि कैसे एक युवा और उसका परिवार शिक्षा पर लाखों रुपये खर्च करने के बाद भी खाली हाथ और टूटे सपनों के साथ इधर-उधर भटक रहा है। यह युवाओं के साथ अन्याय है और हम इसके खिलाफ आवाज उठा रहे हैं।

पल्लवी पटेल यात्रा में हुईं शामिल

अपना दल (के) नेता और विधायक पल्लवी पटेल उत्तर प्रदेश के वाराणसी में राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा में शामिल हुईं। 2022 के विधानसभा चुनाव में पल्लवी पटेल ने यूपी के डिप्टी सीएम केशव पी मौर्य को हराया था।

leave a reply