उत्तराखंड में पांचों संसदीय सीटों पर उम्मीदवार घोषित करने के बाद भाजपा नामांकन की तिथियां व रैलियों का कार्यक्रम करेगी तय

उत्तराखंड में पांचों संसदीय सीटों पर उम्मीदवार घोषित करने के बाद भाजपा सोमवार को नामांकन की तिथियां व रैलियों का कार्यक्रम तय करेगी।

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट की अध्यक्षता में होने वाली बैठक में गढ़वाल प्रत्याशी अनिल बलूनी, हरिद्वार प्रत्याशी त्रिवेंद्र सिंह रावत, टिहरी की माला राज्य लक्ष्मी शाह, अल्मोड़ा के अजय टम्टा और नैनीताल-ऊधम सिंह नगर के अजय भट्ट शामिल होंगे।

बैठक में तय होगा कि कौन प्रत्याशी किस तिथि को नामांकन करेगा। नामांकन में कौन-कौन केंद्रीय व प्रांतीय नेता शामिल होंगे। रैलियां कहां-कहां होंगी।

leave a reply