तेलंगाना की यात्रियों की बस पलटी, चार घायल

ऋषिकेश: बदरीनाथ धाम से दर्शन करके लौट रहे श्रद्धालुओं की एक बस मंगलवार की सुबह कौड़ियाला के समीप अनियंत्रित होकर सड़क पर पलट गई। दुर्घटना में करीब चार लोग घायल हुए हैं। सभी की स्थिति सामान्य है, इन्हें उपचार के लिए राजकीय चिकित्सालय ऋषिकेश में भर्ती किया गया है।

ब्रेक फेल होने के कारण अनियंत्रित होकर सड़क पर पलटी बस

मंगलवार की सुबह बदरीनाथ धाम से ऋषिकेश लौट रही एक बस कौड़ियाला के समीप ब्रेक फेल होने के कारण अनियंत्रित होकर सड़क पर पलट गई। इस बस में तेलंगाना के 28 यात्री सवार थे।

चार लोग घायल

एसडीआरएफ के निरीक्षक कविंद्र सजवाण ने बताया कि चार लोग घायल हुए हैं, सभी की स्थिति सामान्य है। घायल प्रियंका (34 वर्ष) पत्नी महेश्वरी, उमा महेश्वर (44 वर्ष) पुत्र राघवदुले, के दिनेश (40 वर्ष) पुत्र यादगिरी, प्रभाकरण (60 वर्ष) पुत्र गुरूपदम और राजकीय चिकित्सालय ऋषिकेश में भर्ती कराया गया है।

leave a reply