नैनीताल में मैक्स खाई में गिरने से छह की मौत, सात लोग घायल

भीमताल। नैनीताल जिले के ओखलकांडा ब्लाक में एक बार फिर दर्दनाक सड़क हादसा हुआ है। हल्द्वानी से ओखलकांडा ब्लाक के पुड़पुड़ी गांव जा रही मैक्स बुधवार की शाम करीब 6:30 बजे पतलोट के समीप 200 फिट गहरी खाई में जा गिरी। वाहन में कुल बारह लोग सवार थे। जिसमें छह लोगो की मौके पर ही मृत्यु हो गई है। जबकि सात लोगों को हल्द्वानी हायर सेंटर रेफर किया गया है।

मृतकों में भुवन चंद्र भट्ट पुत्र डूंगर भट्ट (30 वर्ष )निवासी पुड़पुड़ी ,उमेश परगाई पुत्र हरीश परगाई निवासी भद्रकोट(38 वर्ष) ममता पुत्री भोला दत्त निवासी पुड़पुड़ी (19 वर्ष) हैं।धारी एसडीएम के एन गोस्वामी ने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही प्रशासन की टीम द्वारा मौके पर रेस्क्यू अभियान चलाया गया।

गाड़ी में कुल बारह लोग सवार थे जिसमें छह लोगों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया था और घायल छह लोगो को हेयर सेंटर रेफर किया गया है । पोस्टमार्टम की प्रक्रिया पतलोट में ही की जा रही है। दुर्घटना में एक ही परिवार के तीन लोग महेश चंद्र उनकी पत्नी पार्वती देवी और बेटी कविता की मृत्यु हुई हैं।

leave a reply