ईडी मामले में केजरीवाल को मिल चुकी है अंतरिम जमानत, CBI की चौथी चार्जशीट पर भी होगी सुनवाई

नई दिल्ली। दिल्ली आबकारी नीति घोटाले से जुड़े सीबीआई मामले में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की न्यायिक हिरासत का आज आखिरी दिन है। ऐसे में सीबीआई आज मंगलवार को दिल्ली सीएम को राउज एवेन्यू कोर्ट में पेश कर उनकी हिरासत बढ़ाए जाने का अनुरोध करेगी। वहीं, केजरीवाल के वकील उनकी जमानत की मांग करेंगे।

आरोपपत्र का संज्ञान ले सकती है‌ कोर्ट

इसी मामले में सीबीआई की ओर से दायर चौथे आरोप पत्र पर राउज एवेन्यू कोर्ट में आज मंगलवार को सुनवाई होगी। विशेष‌ न्यायाधीश कावेरी बावेजा की अदालत मामले की सुनवाई करेगी।

leave a reply