केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग राज्यमंत्री अजय टम्टा ने पिछले माह कैंची धाम से हरतपा होते हुए बाईपास निर्माण के निर्देश दिए

नैनीताल। नीम करौरी महाराज के कैंची धाम क्षेत्र में पर्यटक वाहनों के बढ़ते दबाव के कारण जाम की समस्या विकराल होती जा रही है। ऐसे में बाईपास निर्माण की मांग जोर पकड़ने लगी है। केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग राज्यमंत्री अजय टम्टा ने पिछले माह कैंची धाम से हरतपा होते हुए बाईपास निर्माण के निर्देश दिए थे, जिसके बाद लोनिवि अधिकारियों ने सर्वे कार्य पूरा कर लिया है।

यातायात की दृष्टि से कैंची धाम प्रशासन व पुलिस के लिए चुनौती बनता जा रहा है। रोजाना हजारों श्रद्धालुओं के पहुंचने के कारण कैंची धाम में भवाली व गरमपानी की ओर मीलों लंबा जाम लगना आम हो गया है। पूर्व में नेशनल हाईवे (एनएच) की ओर से कैंची से पाडली तक सुरंग निर्माण का प्रस्ताव बनाया गया था।

एनएच के अधिशासी अभियंता प्रवीण कुमार ने बताया कि सुरंग निर्माण का सर्वे कार्य पूरा कर लिया गया था लेकिन सुरंग कैंची धाम से एक मोड़ ऊपर से बनाई जानी प्रस्तावित थी। वर्तमान में कई किमी ऊपर तक जाम रहता है। साथ ही सुरंग निर्माण के लिए क्षेत्र की जमीन व पहाड़ी भी मजबूत नहीं है। जिस कारण इस योजना पर काम ठंडे बस्ते में चला गया।

इधर, लोनिवि अधिशासी अभियंता रत्नेश कुमार सक्सेना ने बताया कि अक्टूबर में केंद्रीय राज्यमंत्री अजय टम्टा ने क्षेत्र का दौरा किया था। इस दौरान उन्होंने भवाली सेनिटोरियम बाईपास निर्माण में तेजी लाने के साथ ही हरतपा से पाडली तक बाईपास निर्माण करने के निर्देश दिए थे। निर्देशों पर विभागीय टीम ने सर्वे कार्य पूरा कर लिया है। कैंची से रामगढ़ क्षेत्र को जोड़ने वाली सड़क पर हरतपा हली होते हुए करीब नौ किमी और लंबी सड़क का निर्माण करना होगा। जिसके बाद कैंची धाम से नीचे पाडली तक की दूरी करीब 16.5 किमी होगी। हालांकि करीब चार किमी लंबे सफर को बाईपास से चलने में 16.5 किमी का सफर तय करना होगा।

 

भवाली में बाईपास, रोडवेज व निर्माणाधीन मल्टीस्टोरी पार्किंग का निरीक्षण

संवाद सहयोगी, भवाली। जिलाधिकारी वंदना गुरुवार को भवाली में विकास कार्यों के निरीक्षण को पहुंचीं। नगर के सेनिटोरियम रातीघाट बाईपास व पुल के निर्माण कार्य के साथ ही नैनीबैंड सेनिटोरियम बाईपास और नगर के मध्य रोडवेज स्टेशन/पार्किंग, म्यूजियम व मल्टी स्टोरी पार्किंग का निरीक्षण किया। वहीं, पालिका मैदान में ग्रामीणों की जनसमस्याएं सुनकर उनका निस्तारण किया। बीडीसी नगारीगांव कमल गोस्वामी ने जिलाधिकारी को गांव में जल जीवन मिशन के कार्य नहीं होने की समस्या बताई। डीएम ने विभागीय अधिकारियों की तीन दिन में कार्य शुरू करने को निर्देशित किया।

भौनियाधार के निवर्तमान सभासद मुकेश कुमार ने आपदा में वार्ड के मुख्य मार्ग के टूटने की समस्या बताई। नगर के युवाओं ने खेल मैदान में वाहनों के पार्किंग होने व निर्माण सामग्री पड़ी होने से खेलने के दौरान परेशानी होने की बात कही। वहीं, अन्य लोगों ने बिजली, पानी आदि की समस्याएं गिनाईं। रोडवेज के अधिकारियों ने नवनिर्मित रोडवेज के भवन में गेट, रेलिंग, छत, पीने के पानी की व्यवस्था, चौकीदार विश्राम गृह, सीसीटीवी आदि की व्यवस्था को लेकर ध्यान खींचा। शासन स्तर पर लंबित दूसरे फेज के बजट को जल्द स्वीकृत कराने की मांग की।

 

डीएम ने बताया कि नगर में नगर के मध्य म्यूजियम के लिए पर्यटन विभाग को धनराशि दे दी गई है। सेनिटोरियम-नैनीबैंड बाईपास का कार्य आगामी सीजन को देखते हुए जल्द पूरा करने को लोनिवि को निर्देशित किया है। वहीं, नगर पालिका ईओ को पालिका मैदान के बाहर नो पार्किंग का बोर्ड लगाने को कहा गया। इस दौरान एसडीएम प्रमोद कुमार, नगर पालिका अधिसाशी अधिकारी सुधीर कुमार, शिवांशु जोशी, पंकज अद्वैती, अखिलेश सेमवाल, खष्टी बिष्ट, दयाल आर्य, राजेंद्र प्रसाद कपिल, पूजा जोशी, राजेन्द्र कुमार, प्रकाश आर्य, नन्द किशोर पांडे, सुनील कुमार आदि थे।

leave a reply