NaMo इन देवभूमि: 35 मिनट के भाषण में प्रधानमंत्री मोदी फूंकेंगे 36 प्लस यानी फिर बहुमत का मंत्र, करोड़ों की योजनाओं के शिलान्यास-लोकार्पण से दिखेगी अग्रणी उत्तराखंड @25 की झांकी

Prime Minister Narendra Modi in Dehradun Uttarakhand: शनिवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी दोपहर में देहरादून में गरजेंगे। इसी के साथ भाजपा को 2022 के देवभूमि दंगल को फिर से फतह करने का नमो मंत्र मिलेगा जिसके सहारे पार्टी सत्ता का पहाड़ चढ़ने निकल पड़ेगी। स्मार्ट सिटी के कामों से सिकुड़े देहरादून के फ़ेमस परेड मैदान के ठसाठस भरा दिखाकर भाजपा 2017 वाली मोदी लहर बनाना चाह रही है। पार्टी पांच साल से प्रदेश की सत्ता में है लिहाजा अब तक पिछले दो दशक या चार विधानसभा चुनावों में जो न हो सका यानी बारी-बारी भागीदारी की बजाय सत्ता रिपीट करने का सियासी सपना साकार करने का दम भर रही है। इसका सारा दारोमदार आज मोदी के मेगा शो पर ही रहने वाला है क्योंकि अब तक सत्ता की कांग्रेस और भाजपा में अदला-बदली होती रही है और इस बार कमल कुनबा नतीजे इतिहास से जुदा चाह रहा तो उसे भरोसा सिर्फ और सिर्फ मोदी मैजिक पर ही है।

सवाल है कि क्या 2022 में पहाड़ पॉलिटिक्स में फिर मोदी मैजिक चलेगा? आज मोदी अपने करीब 35 मिनट के भाषण में भाजपा कैसे दोबारा बहुमत के जादूई आंकड़े यानी 36 पार पहुँचे इसका मंत्र फूँककर जाएंगे। तीसरे महीने में यह तीसरा मौका है जब प्रधानमंत्री मोदी देवभूमि में दस्तक देंगे। इस दौरे से भाजपा के चुनाव अभियान को धार देने और डबल इंजन का दम दिखाने को प्रधानमंत्री मोदी 18 हजार करोड़ की योजनाओं का शिलान्यास-लोकार्पण करेंगे जिनमें दिल्ली-देहरादून इकनॉमिक कॉरिडोर प्रोजेक्ट भी शामिल है।

दरअसल पीएम मोदी का उत्तराखंड से खास रिश्ता रहा है और गुजरात के सीएम रहते 2013 की आपदा में मदद का हाथ बढ़ाकर वह इसका अहसास करा चुके हैं। जबकि प्रधानमंत्री बनने के बाद पिछले साल सालों में मोदी लगातार उत्तराखंड आते रहे हैं और यहां से न केवल पहाड़ पॉलिटिक्स फतह करने बल्कि देश की चुनावी बिसात का बड़ा मैसेज देते रहे हैं। अब जब सूबे की सत्ता में भाजपा पांच साल से क़ाबिज़ है और तीन-तीन मुख्यमंत्री बदलना उसके भीतर के डर का अहसास करा रहा है, तब धामी के युवा नेतृत्व को मोदी मैजिक का सहारा मिला तो भाजपा वह कर सकती है जो चार चुनावों में नहीं हो सका है।


प्रधानमंत्री मोदी दिल्ली से एयरफ़ोर्स के स्पेशल एयरक्राफ़्ट से दोपहर 12:25 बजे जौलीग्रांट एयरपोर्ट पहुँचेंगे, जहां उनका वेलकम सीएम पुष्कर सिंह धामी के साथ गवर्नर लेफ़्टिनेंट जनरल(रिटायर्ड) गुरमीत सिंह करेंगे। पीएम मोदी दोपहर एक बजे MI-17 चॉपर से परेड मैदान स्थित खेल विभाग के मैदान में बनाए गए हैलीपैड पर उतरेगा, जहां से 1:10 बजे मोदी मंच पर चढ़ेंगे और करीब सात मिनट में 18 हजार करोड़ की योजनाओं का लोकार्पण-शिलान्यास करेंगे। 1:40 बजे मोदी का भाषण शुरू होगा और करीब 35 मिनट के भाषण के बाद प्रधानमंत्री 2:30 बजे जौलीग्रांट रवाना होंगे, जहां से पौने तीन बजे एयरफ़ोर्स विशेष विमान से दिल्ली के लिए रवाना हो जाएंगे।

leave a reply

TNA

जरूर देखें

09 Dec 2021 4.08 pm

देहरादून: धामी सरकार…

03 Nov 2021 3.57 pm

दिल्ली: लंबे समय…

20 Dec 2021 10.35 am

नई टिहरी में ‘जनसंवाद’…