मुख्यमंत्री जी! आप चुनाव प्रचार में कूद पड़े इधर स्वास्थ्य विभाग सो गया और अफसर आपके शत-प्रतिशत टीकाकरण टारगेट पर पलीता लगाने में जुट गए? यकीन न हो तो यह आंकड़ा देख लें

अब हर दिन लगने चाहिए 82,318 टीके पर लग रहे करीब 46 हजार टीके ही

अब लक्ष्य पूर्ति को अगले हर रोज 82,318 टीके लगाने की दरकार
स्वास्थ्य मंत्री डॉ धन सिंह दावा करते फिर रहे 15 दिसंबर तक शत-प्रतिशत टीकाकरण कर देंगे
धामी का फोकस चुनाव, अफ़सरशाही ने भुलाया सीएम का शत-प्रतिशत टीकाकरण टारगेट!
22 सितंबर को टार्गेट के 100 दिन थे और हर दिन लगने थे 59,470 टीके अब लक्ष्य हर दिन हुआ 82,318 टीके
पिछले 60 दिनों में लगातार रोज़ाना टीके का टार्गेट बढ़ता गया

देहरादून: ऐसा लगता है जैसे-जैसे चुनाव करीब आ रहा है धामी सरकार कोविड वैक्सीनेशन को भूलकर वोट बंटोरने की कसरत में सारा पसीना बहा रही है। अगर ऐसा नहीं है तो फिर जब युवा सीएम पुष्कर सिंह धामी 31 दिसंबर से पहले-पहले राज्य की कोविड टीकाकरण योग्य आबादी के कम्पलीट वैक्सीनेशन का दम भर रहे, तब मौजूदा रफ्तार इन दावों का उपहास क्यों उड़ाती दिख रही। यकीन नहीं हो रहा तो देहरादून स्थित एसडीसी फ़ाउन्डेशन के ताजा आंकड़ों पर गौर फ़रमा सकते हैं।

अब हर दिन लगने चाहिए 82,318 टीके पर लग रहे करीब 46 हजार टीके ही

दरअसल, बार-बार देश के साथ साथ प्रदेश में भी यह दावा किया जाता रहा है कि इस साल के आखिर तक यानी 31 दिसंबर तक सबको एंटी कोविड वैक्सीन की डबल डोज दे दी जाएगी। खुद मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी इस लक्ष्य को समय से पूर्व हासिल करने का ऐलान भी कर चुके हैं। लेकिन अब जब मौजूदा साल खत्म होने में महज 40 दिन हैं तब उत्तराखंड में शत-प्रतिशत आबादी के टीकाकरण का लक्ष्य असंभव नहीं तो दिनोंदिन बेहद कठिन होता जा रहा है।

मौजूदा टीकाकरण रफ्तार को देखते हुए अब उत्तराखंड में अगले 40 दिन रोजाना 82,318 वैक्सीन डोज देने की जरूरत होगी। यह आंकड़ा 31 दिसंबर तक शत-प्रतिशत वैक्सीनेशन को लेकर सरकारी दावे और जमीनी हकीकत को देखकर
चिन्ताजनक लग रहा है क्योंकि 10 दिन पहले रोजाना टीकाकरण टारगेट 75,014 था जो 10 दिन बाद 82 हजार से अधिक हो चुका है। अभी तक 1,54,58,932 टीकों के मुकाबले 1,21,66,193 ही लग पाए हैं और 32,92,739 टीके लगाने की जरूरत है। जाहिर है टीकाकरण में तेजी नहीं आई तो 31 दिसंबर तक सबको डबल डोज वैक्सीन का लक्ष्य अधूरा ही रह जाएगा।


खास बात यह है कि धामी सरकार में स्वास्थ्य मंत्री डॉ धन सिंह
रावत देश के 31 दिसंबर तक सबको टीकाकरण के टारगेट को उत्तराखंड में 15 दिसंबर तक ही पूरा कर लेने का दावा करते घूम रहे हैं लेकिन मौजूदा टीकाकरण रफ्तार बता रही कि टारगेट पूरा करने में कहीं जनवरी न निकल जाए!


दरअसल यह चिन्ता इसलिए जोर पकड़ रही क्योंकि कहां तो कुछ समय पहले तक रोजाना का टीकाकरण टारगेट 55-60 हजार तक था और अब यह बढ़कर 82 हजार के पार जा चुका है। एसडीसी फाउंडेशन के इससे के 10 दिनों के वैक्सीन मीटर में भी चिन्ता जाहिर की गई थी कि डेली टीकाकरण टारगेट बढ़ रहा है जो लक्ष्य को हासिल करना कठिन बना रहा है।

यहां देखिए 10 दिन पहले का कोविड वैक्सीनेशन मीटर

पिछले 50 दिन में वैक्सीनेशन मे भारी कमी, अब 50 दिन बाकी

टारगेट मे लगी बड़ी छलांग, अब लक्ष्य के लिये रोज़ 75000 टीकों की ज़रुरत

एसडीसी फाउंडेशन ने जारी किया उत्तराखंड वैक्सीनेशन मीटर का 13वां संस्करण

एसडीसी फाउंडेशन ने हर 10 दिन मे तैयार होने वाले उत्तराखंड वैक्सीनेशन मीटर का 13वां संस्करण शुक्रवार को जारी कर दिया। वैक्सीनेशन मीटर का ट्रेंड इस बार चिन्ताजनक है।

वैक्सीनेशन मीटर बता रहा है कि उत्तराखंड में पिछले 50 दिनों में वैक्सीनेशन की स्थिति बहुत धीमी रही है और अब 2021 वर्ष के अंत तक अगले 50 दिनों में टारगेट पूरा हो पाना बेहद कठिन हो गया है। पिछले 10 दिनों में राज्य में हर रोज औसत मात्र 28 हजार वैक्सीन डोज दी गई हैं, जबकि 31 दिसंबर तक टारगेट पूरा करने के लिए अगले 50 दिन में हर रोज 75 हजार डोज देने की जरूरत पड़ेगी।

एसडीसी के वैक्सीनेशन मीटर के अनुसर पिछले 10 दिनों में राज्य में वैक्सीनेशन की रफ्तार बेहद धीमी रही है। 2 से 11 नवंबर के दौरान सिर्फ 2,84,611 वैक्सीन की डोज दी गई। जबकि इससे पहले 10 दिनों में 3,80,917 डोज दी गई थी। 11 नवंबर तक राज्य में 18 वर्ष से ज्यादा उम्र के 75,03,067 लोगों को पहली डोज और 42,05,158 लोगों को दोनों डोज वैक्सीन दी जा चुकी है। यानी अब तक कुल 1,17,08,225 डोज वैक्सीन दी जा चुकी हैं।

स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के अनुसार राज्य में कोविड वैक्सीन की जरूरत वाले 18 से 44 वर्ष के लोगों की संख्या 49,34,219 और 45 वर्ष से ज्यादा उम्र के लोगों की संख्या 27,95,247 है। यानी कुल 77,29,466 लोगों का वैक्सीनेशन किया जाना है। हर व्यक्ति को दो शॉट के हिसाब में राज्य में वैक्सीन की कुल 1,54,58,932 शॉट दी जानी हैं।

एसडीसी फाउंडेशन के अध्यक्ष अनूप नौटियाल ने बताया कि पहले प्रतिदिन का टारगेट काफी तेजी से कम हो रहा था, लेकिन अब यह टारगेट बढ़ता नजर आ रहा है। अनूप के अनुसार सभी को वैक्सीनेशन का टारगेट पूरा करने के लिए अब 50 दिन का समय बाकी रह गया है। पिछले 10 दिनों में बहुत कम वैक्सीनेशन होने से अब प्रतिदिन दी जाने वाली डोज का टारगेट 75,014 हो गया है, जबकि 10 दिन पहले यह टारगेट 67,255 डोज प्रतिदिन था।

अनूप नौटियाल के अनुसार 14 जुलाई को जब वैक्सीनेशन मीटर का पहला संस्करण जारी किया गया था, उस समय टारगेट हासिल करने के लिए 170 दिन बाकी थे और हर दिन का टारगेट 65,192 डोज था। 22 सितंबर को जब टारगेट पूरा करने के लिए 100 दिन बाकी रह गये थे, उस समय टारगेट 59,470 हो गया था। लेकिन, पिछले 50 दिनों में वैक्सीनेशन की रफ्तार लगातार सुस्त होती गई और अब जबकि 50 दिन बाकी रह गये हैं तो यह टारगेट 75 हजार से ज्यादा डोज प्रतिदिन तक पहुंच गया है। अनूप नौटियाल ने सरकार और स्वास्थ्य विभाग से वैक्सीनेशन मे तेज़ी लाने की अपील की है।

leave a reply