VIDEO गोल्डन कार्ड पर जीओ से गदगद कार्मिक: सचिवालय संघ के अध्यक्ष दीपक ने कहा-यशस्वी मुख्यमंत्री धामी ने दूरदर्शिता व संवेदनशीलता दिखाते हुए कार्मिकों, पेंशनरों के हित में लिया बड़ा फैसला

दीपक जोशी अध्यक्ष सचिवालय संघ एवं कार्य0अध्यक्ष उत्तराखंड अधिकारी-कार्मिक-शिक्षक महासंघ

देहरादून: गोल्डन कार्ड पर जीओ आने के बाद प्रदेश के समस्त कर्मचारी और पेंशन तबके में खुशी का माहौल है। सचिवालय संघ के अध्यक्ष और उत्तराखंड अधिकारी कार्मिक शिक्षक महासंघ के कार्यकारी अध्यक्ष दीपक जोशी ने इस कदम के लिए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का आभार जताया है। दीपक जोशी ने कहा है कि लगातार 11 महीने संघर्ष करने के बाद आखिरकार राज्य सरकार ने गोल्डन कार्ड पर कार्मिकों, शिक्षकों और पेंशनर्स की पीड़ा समझते हुए गोल्डन कार्ड की ख़ामियों को दूर करने का जीओ जारी कर दिया है।

दीपक जोशी ने कहा कि यह उतराखंड के युवा मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की दूरदर्शिता और संवेदनशीलता का परिचायक है कि उन्होंने कार्मिक, शिक्षक, पेंशनर्स और उनके आश्रितों के हित में काफी समय से लटके मसले में बड़ा निर्णय लिया है।

उत्तराखंड अधिकारी कार्मिक शिक्षक महासंघ के कार्यकारी अध्यक्ष दीपक जोशी ने उम्मीद जताई है कि आगे भी कार्मिक हित से जुड़े लंबित मसलों को लेकर राज्य सरकार और मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ऐसा ही सकारात्मक रुख अपनाएँगे। जोशी ने सचिवालय संघ, उत्तराखंड अधिकारी कार्मिक शिक्षक महासंघ और समस्त कार्मिकों की ओर मुख्यमंत्री, स्वास्थ्य मंत्री , वित्त व स्वास्थ्य सचिवों का आभार जताया है।

leave a reply