केजरीवाल का गारंटी चौका: दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल ने दी चौथी गारंटी, सरकार बनने पर हर महिला को मिलेंगे हर माह 1000 रुपए, क्या नगद मदद से हो पाएगा AAP के खाते में पहाड़ की मातृशक्ति का वोट ट्रांसफ़र?

काशीपुर: AAP संयोजक और दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल ने उत्तराखंड में अपनी चुनावी गारंटी का चौका आज पूरा कर लिया है। काशीपुर पहुँचे केजरीवाल ने चौथी चुनावी गारंटी के तहत ऐलान किया है कि अगर सूबे में आम आदमी पार्टी की सरकार बनती है तो 18 साल से अधिक उम्र की हर महिला को हर महीने एक हजार रुपये दिए जाएंगे। केजरीवाल इससे पहले 300 यूनिट फ्री बिजली, एक लाख रोजगार और जब तक रोजगार नहीं तब तक हर माह बेरोज़गारी भत्ते,मुफ्त तीर्थ यात्रा की चुनावी गारंटी पहले ही दे चुके हैं।

पहली गारंटी – 300 यूनिट बिजली फ्री

दूसरी गारंटी – हर घर रोजगार, तब तक ₹5000

तीसरी गारंटी – मुफ्त तीर्थ यात्रा

चौथी गारंटी – हर महिला को हर माह 1000 रुपए

हल्द्वानी के बाद कुमाऊं के अपने दूसरे दौरे पर काशीपुर पहुँचे केजरीवाल ने कहा कि महिलाओं को न केवल हर माह एक हजार रुपए दिए जाएंगे बल्कि उनके लिए कई कल्याणकारी याेजनाएं भी चलाई जाएंगी। AAP संयोजक अरविंद केजरीवाल ने कहा कि उत्तराखंड के पहाड़ में रह रहीं ग्रामीण महिलाओं पर फोकस करते हुए उनके लिए कई कल्याणकारी योजनाओं की शुरुआत की जाएगी।

मंगलवार को दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल चुनावी जनसभा के लिए काशीपुर पहुंचे। महिला संवाद के दौरान केजरीवाल ने बड़ी घोषणा करते हुए भाजपा की धामी सरकार और विपक्षी कांग्रेस पर जमकर हल्ला बाेला। सीएम केजरीवाल ने कहा कि उत्तराखंड की अब तक की तमाम सरकारें आधी आबादी के विकास के लिए कोई ठोस कदम नहीं उठा पाईं हैं। और न ही राज्य के विकास का कोई विजन और प्लानिंग मौजूदा सरकार के पास है।

दरअसल, दिल्ली सीएम केजरीवाल अपने उत्तराखंड के हर दौरे कर राज्य की जनता से एक वादा करते हैं। इसी कड़ी में काशीपुर में आधी आबादी को हजार रुपए/माहवार नगद मदद का ऐलान किया गया है। केजरीवाल लगातार भाजपा और कांग्रेस पर राज्य की जनता को 21 सालों में बरगलाकर बारी-बारी भागीदारी की सरकार चलाने का आपको लगाते हैं। 2022 की चुनावी जंग में ताल ठोक रही आम आदमी पार्टी राज्य की तस्वीर बदलने का दम भर रही है।

केजरीवाल के बाद अब मनीष सिसोदिया 16 को हल्द्वानी में गरजेंगे

प्रधानमंत्री मोदी चार दिसंबर को देहरादून के परेड मैदान में भाजपा के चुनाव अभियान को धार देकर जा चुके हैं। अब दिसंबर में गिरते पारे के बीच सियासी पारा चढ़ाने कांग्रेसी दिग्गज राहुल गांधी 16 को देहरादून पहुंच रहे तो इसी दिन दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया हल्द्वानी में गरजेंगे। इसके बाद हरिद्वार में भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा मोर्चा संभालेंगे तो 24 को फिर प्रधानमंत्री मोदी कुमाऊं कुरुक्षेत्र में कूदेंगे।


ज़ाहिर है आचार संहिता से पहले दिसंबर में हर दल देवभूमि दंगल में बढ़त लेने की कोशिश कर रहा और दिग्गजों के दौरों से ठंडक में भी सियासी पारा गरमा गया है। सवाल है क्या काशीपुर में केजरीवाल ने महिलाओं को हर माह एक हजार रुपए की नगद मदद का जो ऐलान किया है वह पहाड़ की रीढ़ समझी जाने वाली मातृशक्ति के वोट को AAP के खाते में ट्रांसफ़र कराने में मददगार साबित होगी?

leave a reply

TNA

जरूर देखें

30 Nov 2021 6.52 am

देहरादून: युवा मुख्यमंत्री…

09 Dec 2021 3.32 am

अनिश्चितकालीन…

30 Dec 2021 4.55 pm

दिल्ली: देश की आर्थिक…