ओमीक्रॉन आफत, दुनिया में दहशत, वैक्सीन बेअसर! 60 से ज्यादा देशों में फैल चुका, महाराष्ट्र में ओमीक्रॉन के 8, दिल्ली में 4 नए मामले,अब देश में नए वैरिएंट के मरीजों की संख्या हुई 57, WHO की चेतावनी, अस्पताल भर जाएंगे बढ़ सकती है मौतों की तादाद

दिल्ली Omicron Latest News Update : कोरोना वायरस के नए वैरिएंट ओमीक्रॉन ने दुनिया में दहशत का माहौल बना दिया है। विश्व स्वास्थ्य संगठन-WHO ने कोरोना के नए वैरिएंट ओमीक्रॉन से अस्पतालों के भर जाने और मृत्युदर में इज़ाफ़ा होने की चेतावनी दी है। जाहिर है WHO का इशारा साफ है कि ‘वैरिएंट ऑफ कंसर्न’ ओमीक्रॉन से दुनिया में कोरोना महामारी की अगली लहर आ सकती है।

दरअसल WHO की चिन्ता नए वैरिएंट की म्यूटेशन की संख्या अधिक होने से वाजिब जान पड़ती है और इसका अंदाज़ा इसी तथ्य से लगाया जा सकता है कि कुछ ही दिनों में कोरोना का नया वैरिएंट दुनिया के 60 से अधिक देशों तक फैल चुका है।

भारत में ओमीक्रॉन केस बढ़कर हुए 57, महाराष्ट्र में आठ नए केस, राज्य में अब 28 मामले

दुनिया के 60 देशों में फैल चुका ओमीक्रॉन भारत में भी तेजी से फैलता दिख रहा है। मंगलवार को महाराष्ट्र में 8 नए ओमीक्रॉन केस मिलने के बाद राज्य में कुल 28 मामले हो चुके हैं। जबकि पूरे देश में अब तक ओमीक्रॉन के 57 केस मिल चुके हैं। मंगलवार को दिल्ली में भी 4 नए केस मिलने के बाद अब राष्ट्रीय राजधानी में कुल ओमीक्रॉन मरीजों की संख्या 6 हो गई है।

ओमीक्रॉन पर बेअसर हो सकती है भारत की वैक्सीन

दुनिया में खौफ का नया सबब बन रहे कोरोना के नए वैरिएंट ओमीक्रॉन को लेकर आए नीति आयोग के सदस्य डॉ वीके पॉल ( Dr VK Paul) के बयान ने देश की धड़कने बढ़ा दी हैं। डॉ पॉल ने आशंका जताई है कि हो सकता है हमारी वैक्सीन कोरोना के नए वैरिएंट ओमीक्रॉन से लड़ाई में बेअसर साबित हो जाए!

leave a reply

TNA

जरूर देखें

27 Nov 2021 5.00 am

देहरादून/टिहरी:…

30 Nov 2021 6.52 am

देहरादून: युवा मुख्यमंत्री…

08 Nov 2021 5.41 pm

देहरादून: चुनावी…