Omicron कोरोना की तीसरी लहर की दस्तक! 2 दिसंबर को मिले थे ओमीक्रॉन के पहले 2 मरीज आज हुए 687, उत्तराखंड में 4 केस, जानिए राज्यों का हाल

दिल्ली /देहरादून: Covid new variant Omicron Cases in India देश में कोरोना के नये वैरिएंट ओमीक्रॉन ने तेज रफ्तार पकड़ ली है। 21 राज्यों तक पहुंच चुके ओमीक्रॉन के अब तक 687. केस सामने आ चुके हैं और 186 मरीज ठीक हो चुके हैं। ओमीक्रॉन की ख़तरनाक रफ्तार से बचने को उत्तराखंड, उत्तरप्रदेश, मध्यप्रदेश, महाराष्ट्र, कर्नाटक, राजस्थान, हरियाणा और दिल्ली सहित कई राज्यों में नाइट कर्फ़्यू लागू कर दिया गया है।

Omicron किस राज्य में कितने केस ?

सोमवार को ओमीक्रॉन ने गोवा और मणिपुर में भी दस्तक दे दी है। जबकि दिल्ली में एक ही दिन में 63 नए केस आने से हड़कंप है। इसी के साथ दिल्ली में ओमीक्रॉन मामलों की संख्या बढ़कर 165 हो गई है। हालात बिगड़ते देख दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल ने मंगलवार को हाई लेवल मीटिंग बुला ली है।

जबकि महाराष्ट्र में सोमवार को 26 नए केस मिलने के बाद ओमीक्रॉन मरीजों की संख्या 167 हो गई है। तीसरे नंबर पर गुजरात है जहां सोमवार को 24 नए केस मिले जिसके बाद अब तक कुल 73 केस मिल चुके हैं। इसके बाद केरल में अब तक 57 केस, तेलंगाना में 55, राजस्थान में 46, कर्नाटक में 38, तमिलनाडु में 34, मध्यप्रदेश में 9, ओडीशा में 8, पश्चिम बंगाल, आंध्रप्रदेश व हरियाणा में 6-6, उत्तराखंड में 4 केस और यूपी में 3 ओमीक्रॉन केस के साथ ही देश में नए वैरिएंट के 687 मामले सामने आ चुके हैं।


ज्ञात हो कि देश में कोरोना के नए वैरिएंट ओमीक्रॉन का पहला मामला 2 दिसम्बर को कर्नाटक में मिला था, जब यहाँ दो विदेशी नागरिक ओमीक्रॉन पॉजीटिव मिले थे। इसके बाद ज़िम्बाब्वे से गुजरात के जामनगर में लौटा व्यक्ति ओमीक्रॉन पॉजीटिव मिला। गुजरात के बाद ओमीक्रॉन ने महाराष्ट्र में दस्तक दी और अब देश के 21 राज्यों व केन्द्र शासित प्रदेशों तक नया वैरिएंट पहुँच चुका है।

केन्द्र ने कोरोना पाबंदियां 31 जनवरी तक बढ़ाई

ओमीक्रॉन के बढ़ते खतरे को देखते हुए केन्द्र ने 31 जनवरी 2022 तक कोरोना संबंधी पाबंदियां बढ़ा दी हैं। केन्द्रीय गृह मंत्रालय ने सख्ती से कोरोना प्रोटोकॉल पालन के निर्देश दिए हैं।

leave a reply

TNA

जरूर देखें

30 Dec 2021 12.16 pm

प्रधानमंत्री ने…

18 Dec 2021 3.40 pm

कुल 268 करोड़ 92 लाख…

28 Nov 2021 5.42 am

देहरादून: उत्तराखंड…