मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने- कहा ‘सत्येंद्र जैन के बाद मनीष सिसोदिया को गिरफ्तार करने की साजिश …

नई दिल्ली, दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा हमें जेल जाने से डर नहीं लगता है। हमारे कई विधायकों को जेल भेजा जा चुका है, वो सब वहां से वापस आ चुके हैं। अब केंद्र डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया को जेल भेजने की तैयारी कर रहा है। केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि दो माह से स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन को जेल में बंद रखा हुआ है। अब डिप्टी सीएम को जेल भेजने की तैयारी की जा रही है।

उन्होंने कहा कि मनीष सिसोदिया के खिलाफ भी यह लोग जो साजिश रच रहे हैं। मैंने कई महीने पहले ही इसके बारे में बता दिया था कि सत्येंद्र जैन के बाद ये लोग मनीष को भी जल्दी ही गिरफ्तार कर जेल में डालेंगे। उन पर जो केस की बात की जा रही है वो पूरा केस फर्जी है, मैंने सारा पता करवा लिया है, आबकारी नीति में कुछ भी गलत नहीं है। मनीष सिसोदिया को 22 सालों से जानता हूं, सबसे पहले मैं उनसे सन 2000 में मिला था, बेहद कट्टर ईमानदार और देशभक्त आदमी है। इन लोगों ने 75 सालों में देश के स्कूलों, यहां की शिक्षा व्यवस्था को बर्बाद कर दिया था, करोड़ों गरीब बच्चों का भविष्य अंधकारमय हो गया था।

उन्होंने कहा कि दिल्ली में हमारी सरकार बनी और मनीष सिसोदिया शिक्षा मंत्री बने तो उन्होंने यहां के स्कूल ही नहीं सुधारे बल्कि शिक्षा व्यवस्था भी कहीं बेहतर बना दी। आज जज अमीर और गरीब सभी के बच्चे एक साथ इन सरकारी स्कूलों में बैठकर पढ़ते हैं। सिसोदिया सुबह छह बजे उठकर स्कूलों का दौरा करना शुरू कर देते हैं, ऐसा आदमी भला भ्रष्टाचारी कैसे हो सकता है

उन्होंने कहा कि हम जेल जाने से डरने वालाें में नहीं हैं, तुम सावरकर की औलाद हो जिसने अंग्रेजों से माफी मांगी थी, हम भगत सिंह की औलाद हैं, झुकेंगे नहीं। हमारा काम आज दुनिया भर में पसंद किया जा रहा है, इसीलिए सिंगापुर सरकार ने मेयरों के सम्मेलन में संबोधित करने के लिए बुलाया। दरअसल, ये लोग हमारी कट्टर ईमानदारी, पंजाब में आप सरकार बनने और के दिल्ली के विकास कार्यों से डरे हुए हैं, इसीलिए इस सब को रोकने की कोशिश में लगे हुए हैं। लेकिन मैं इनको बता देना चाहता हूं कि आम आदमी पार्टी को अब पूरे देश में फैलने से कोई नहीं रोक सकता।

आप विधायक दिलीप पांडे ने भी अपने एकाउंट से एक ट्वीट किया है। उन्होंने लिखा कि मनीष सिसोदिया जी ने कितनी ईमानदारी से दिल्ली के बच्चों के लिए स्कूल बनवाये हैं और ढेर सारे काम किये। असल मे मोदी जी, @ArvindKejriwal

जी की बढ़ती लोकप्रियता से डर गए हैं, इसलिए सारे काम छोड़ ED, CBI से फर्जी केस करा रहे हैं। लेकिन हम इन सबसे डरने वाले नहीं हैं। उसके बाद उन्होंने एक ट्वीट और किया जिसमें लिखा कि हमने तो पहले ही कहा था कि ये बहुत सारे फ़र्ज़ी केस बनाएंगे। ये लोग मेहूल चौकसी और नीरव मोदी जैसों को देश से भगा देते हैं। और पूरी दुनिया में प्राइवेट से बेहतरीन सरकारी स्कूल बनाने के लिए भारत का नाम रोशन करने वाले मनीष सिसोदिया पर झूठा केस करते हैं।

AAP नेता सौरभ भारद्वाज ने अपने इंटरनेट मीडिया एकाउंट पर ट्वीट करते हुए लिखा कि आज केंद्र की सरकार अगर दिल्ली की जनता द्वारा चुने गए मुख्यमंत्री को विदेश जाने से रोक रहे हैं। इसमें दिल्ली वालों का बहुत बड़ा अपमान है। ये हर भारतीय के लिए बड़े ही गौरव की बात थी कि भारत के एक मुख्यमंत्री को विदेश की सरकार बुला रही है।

leave a reply