जिलाधिकारी अभिषेक रुहेला ने बुधवार को हाईस्कूल एवं इंटर मीडिएट परीक्षा में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले मेधावी छात्र-छात्राओं से अपने कक्ष में चर्चा की। डीएम ने सभी छात्राओं को उनके उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दी। कहा कि भीषम भौगोलिक परिस्थितियों में मेहनत कर आप सभी ने अपने माता-पिता एवं जिले का नाम रोशन कर गौरवान्वित किया है। इस दौरान जिलाधिकारी ने बच्चों को जरूरी टिप्स भी दिए। 10वीं की छात्रा द्वारा यूपीएससी को लेकर जिलाधिकारी से सवाल किया। जवाब में जिलाधिकारी ने छात्राओं से कहा कि मेहनत का कोई विकल्प नही है। हर स्तर पर सीखने की कोशिश करें जो विषय पढ़ा जा रहा है उसका समाज में क्या प्रभाव पड़ा है,उसको जानना जरूरी है। अपने छोटे-बड़ों से सीखने का भाव रखें। तथा अपने माता-पिता से अपनी पढ़ाई और समस्या को लेकर जरूर बाते साझा करें। इस दौरान दसवीं के मेधावी छात्र अनुदीप सेमवाल,आयुष अवस्थी,समीक्षा,तनुजा एवं 12वीं का छात्र विपिन सिंह एवं उनके अभिभावक उपस्थित रहे।
जिलाधिकारी अभिषेक रुहेला ने हाईस्कूल एवं इंटर मीडिएट परीक्षा में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं से अपने कक्ष में की चर्चा
Post navigation
Posted in: