कैबिनेट व उत्तरकाशी जिले के प्रभारी मंत्री डॉ प्रेमचंद अग्रवाल ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्मदिवस पर आयोजित सेवा सप्ताह कार्यक्रम में प्रतिभाग किया। शनिवार को श्री केदारनाथ मंदिर परिसर से कैबिनेट व प्रभारी मंत्री डॉ प्रेमचंद अग्रवाल ने आगामी 2 अक्टूबर तक चलने वाले स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम अभियान रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। उसके उपरांत केबिनेट मंत्री के नेतृत्व में केदारघाट,जड़भरत घाट, आदि स्थानों में बृहद स्तर पर स्वच्छता अभियान चलाया गया। इस दौरान जिला प्रभारी मंत्री ने एनसीसी,एनएसएस, स्कूली छात्राओं एवं उपस्थित लोगों को गंगा स्वच्छता की शपथ दिलायी। केबिनेट मंत्री ने वृक्षारोपण कर पर्यावरण संरक्षण एवं संवर्धन के सन्देश दिया।
जनपद के नगर पालिका क्षेत्र में जिला प्रशासन के सहयोग से कूड़ा सैगरिकेशन हेतु गीले कूड़े के निस्तारण के लिए बनाएं गए वर्मी कम्पोस्ट पिट का केबिनेट मंत्री ने निरीक्षण किया और जिला प्रशासन एवं नगर पालिका की सरहाना की। तथा वर्मी कम्पोस्ट पिट हर वार्ड में बनाने के निर्देश दिए। केबिनेट मंत्री अग्रवाल ने काशी विश्वनाथ मंदिर में बाबा विश्वनाथ एवं हनुमान मंदिर में बजरंग बली हनुमान जी की पूजा अर्चना कर आशीर्वाद लिया और प्रदेश की खुशहाली की कामना की।
उसके उपरांत काबीना मंत्री ने जिला चिकित्सालय में जाकर मरीजों का हालचाल जाना। जिला चिकित्सालय में मा० प्रभारी मंत्री श्री प्रेमचंद अग्रवाल ने प्रधानमंत्री टीबी मुक्त अभियान,रक्तदान अमृत महोत्सव पखवाड़ा एवं आयुष्मान भारत पखवाड़ा का विधिवत् शुभारंभ किया। उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के जन्मदिन उपलक्ष्य में रक्तदान शिविर में अनेकों लोगों ने लाइन में लगकर रक्तदान किया है। मोदी जी के जन्मदिन को सरकार पखवाड़े के रूप में मना रही हैं। जिसमें गंगा के तटों पर सफाई अभियान,वृक्षारोपण,रक्तदान एवं अनेक कार्यक्रम आयोजित किए जा रहें हैं। सरकार का पूरा फोकस पहाड़ में शिक्षा और स्वास्थ्य व्यवस्था को सुदृढ़ करना है, जिसे पूरा करने का भरसक प्रयास किया जा रहा है।
इस मौके पर मंत्री ने कृषि विज्ञान केंद्र चिन्यालीसौड़ उत्तरकाशी में पौधरोपण किया। साथ ही मोदी जी के जन्मदिवस पर छात्र संवाद भी किया। उन्होंने प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी को दृढ़ इच्छाशक्ति एवं विशाल व्यक्तित्व का धनी, कुशल प्रशासक एवं प्रभावी कार्यसाधक बताते हुए कहा कि दुनिया में आज भारत की जो छवि एवं पहचान बनी है उसका पूरा श्रेय मोदी जी के करिश्माई व्यक्तित्व को जाता है। उनके नेतृत्व में भारत को विकसित राष्ट्र बनाने का सपना भी साकार हो रहा है। कहा कि अच्छा नेतृत्व कैसे सही मार्गदर्शन कर देश को व्यवस्थित ढ़ंग से संचालित करता है प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी इसके उदाहरण है। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में देश हर क्षेत्र में तेजी से आगे बढ़ रहा है।
इस अवसर पर छात्रों ने भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि उनके प्रधानमंत्री बनने के बाद देश और देशवासियों में आशा, विश्वास और नई ऊर्जा का संचार हुआ है। उनके नेतृत्व में देश हर क्षेत्र में तेजी से प्रगति कर रहा है। वैश्विक स्तर पर भारत का मान, सम्मान एवं स्वाभिमान बढ़ा है। देश में नई कार्य संस्कृति की शुरुआत हुई है। समरस, समर्थ एवं शक्तिशाली भारत की पहचान देश व दुनिया में हुई है। प्रधानमंत्री श्री मोदी के नेतृत्व में इन आठ सालों में एक समृद्ध, शक्तिशाली तथा समरस भारत के साथ ही दुनिया का नेतृत्व करने वाला भारत बना है।
सीएमओ डॉ केएस चौहान ने बताया कि टीबी मुक्त अभियान के अंर्तगत प्रदेश मीडिया प्रभारी भाजपा मनवीर चौहान द्वारा टीबी मुक्त अभियान के तहत नि – क्षय मित्र पोर्टल पर पंजीकरण कर ब्लॉक चिन्यालीसौड़ के 72 टीबी रोगियों को एक वर्ष हेतु गोद लिया है। इसके अतिरिक्त आज से 01 अक्टूबर तक चलने वाले रक्तदान अमृत महोत्सव पखवाड़े के अवसर पर रक्तदान हेतु अभी तक 140 लोगों के द्वारा ऑनलाइन पोर्टल पर पंजीकरण किया गया है। जिसमें आज दोपहर तक 15 लोगों ने रक्तदान कर लिया है। 15 से 30 सितम्बर तक आयुष्मान भारत पखवाड़े का भी आयोजन किया जा रहा है। आयुष्मान भारत पखवाड़े के दौरान आयुष्मान / गोल्डन कार्ड से वंचित नागरिकों के कार्ड बनाएं जाएंगे।
इस मौके पर जिलाधिकारी अभिषेक रुहेला,एसपी अपर्ण यदुवंशी,सीडीओ गौरव कुमार, सीएमओ डॉ केएस चौहान,एसडीएम चतर सिंह चौहान,जिला युवा कल्याण अधिकारी विजय प्रताप भंडारी,इंस्पेक्टर नगर पालिका कुसुमलता राणा,पर्यावरण विशेषज्ञ स्वजल प्रताप मटूड़ा, नगर पालिका अध्यक्ष रमेश सेमवाल,जिला अध्यक्ष रमेश चौहान,जिला महामंत्री हरीश डंगवाल,पूर्व गंगा विचार के प्रदेश संयोजक लोकेंद्र बिष्ट,जिला पंचायत सदस्य चंदन सिंह पंवार, जयबीर चौहान,व्यापार मंडल अध्यक्ष रमेश चौहान सहित अन्य अधिकारी एवं जनप्रतिनिधिगण उपस्थित रहे।