रुद्रप्रयाग : केदारनाथ पैदल मार्ग पर भीमबली में हुक्का पी रहे युवकों का पुलिस ने चालान किया। साथ ही धाम की पवित्रता व मर्यादा को बनाए रखने का पाठ पढ़ाया।
गंगोत्री में बेहोश हुई महिला
उत्तरकाशी : गुजरात के अहमदाबाद से चारधाम यात्रा पर आई महिला श्रद्धालु नैना बेन (48) बृहस्पतिवार को गंगोत्री धाम में मंदिर दर्शन की लाइन में खड़े रहने के दौरान बेहोश हो गई।
मौके पर पुलिस व एसडीआरएफ के जवानों ने तत्परता से कार्य करते हुए उक्त महिला को पोर्टेबल आक्सीजन सिलिंडर से आक्सीजन देने के बाद स्ट्रेचर से स्वास्थ्य केंद्र गंगोत्री पहुंचाया। अस्पताल में महिला का उपचार चल रहा है।