मुख्‍यमंत्री योगी शहर के सात चौराहों और दो तिराहों पर स्थापित की गई इंटीग्रेटेड ट्रैफिक मैनेजमेंट सिस्टम की व्यवस्था का निरीक्षण करेंगे

मेरठ में मंगलवार शाम पांच बजे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सात चौराहों व दो तिराहों पर स्थापित की गई आइटीएमएस (इंटीग्रेटेड ट्रैफिक मैनेजमेंट सिस्टम) की व्यवस्था का निरीक्षण करेंगे। इसके लिए कमिश्नर आवास चौराहे पर एक बड़ी एलईडी स्क्रीन लगाई जाएगी। जिस पर आइटीएमएस में शामिल सभी चौराहे व तिराहे को लाइव दिखाया जाएगा।

शहर में अभी ऐसी है व्‍यवस्‍था

रविवार को नगर निगम अधिकारियों की टीम आइटीएमएस की व्यवस्थाओं को चुस्त-दुरुस्त कराने में जुटी रही। लगभग 38 करोड़ रुपये की लागत से शहर के सात चौराहे कमिश्नरी आवास चौराहा, जेलचुंगी चौराहा, तेजगढ़ी चौराहा, बच्चा पार्क चौराहा, गांधी आश्रम चौराहा, कमिश्नर कार्यालय चौराहा, हापुड़ अड्डा और दो तिराहे डिग्गी और एल ब्लाक पर इंटीग्रेटेड ट्रैफिक मैनेजमेंट सिस्टम की अत्याधुनिक व्यवस्था स्थापित की गई है। ये चौराहे व तिराहे नगर निगम में स्थापित आइटीएसएस के कंट्रोल रूम से जुड़े हैं।

ई-चालान कट रहे

यहां पर आठ कर्मचारी बैठकर यातायात व्यवस्था पर नजर रखेंगे और संचालित करेंगे। लखनऊ स्थित डाटा सेंटर से आइटीएमएस के कंट्रोल रूम को कनेक्ट कर ट्रायल किया जा रहा है। ट्रायल के दौरान यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहनों के ई-चालान कट रहे हैं। लेकिन वाहन स्वामी को अभी ई-चालान भेजे नहीं जा रहे हैं। नगर निगम अधिकारियों के अनुसार 15 दिनों के भीतर आइटीएमएस के नियमों को लागू कर दिया जाएगा। इसके बाद यातायात नियमों के उल्लंघन पर ई-चालान कटने के साथ वाहन स्वामियों तक पहुंचने लगेगा।

आइटीएमएस से ये फायदे बताए जा रहें

– यातायात व्यवस्था सुधरेगी। नियमों का उल्लंघन करने पर ई-चालान कटेगा।

– पब्लिक एड्रेस सिस्टम के जरिए रूट डायवर्जन की सूचना प्रसारित की जा सकेगी।

– चौराहों पर लगे इमरजेंसी काल-बाक्स के जरिए दुर्घटना होने पर तत्काल एंबुलेंस या अन्य मदद ली जा सकेगी।

– वीएमडी( वीडियो मैसेजिंग डिस्प्ले) के जरिए तीन चौराहों पर सरकारी योजनाओं का प्रचार-प्रसार किया जाएगा।

शहर में ऐसी है आइटीएमएस व्यवस्था 

– सात चौराहे व दो तिराहे शामिल हैं इंटीग्रेटेड ट्रैफिक मैनेजमेंट सिस्टम में।

– 62 कैमरे वाहनों के नंबर प्लेट पढ़ने के लिए लगाए गए हैं।

– 31 कैमरे यातायात नियमों के उल्लंघन पर नजर रखने के लिए लगाए गए हैं।

– 06 चौराहे और दो तिराहे पर स्थापित हो गई है आटोमेटिक ट्रैफिक।

leave a reply