दिल्ली/देहरादून: कोरोना का नया वैरिएंट ओमीक्रॉन दुनियाभर में तेजी से फैल रहा है। अमेरिका में ओमीक्रॉन वैरिएंट से पहली मौत की खबर आई है। टेक्सास में ओमीक्रॉन से संक्रमित मरीज ने दम तोड़ दिया है। अमेरिका में 11 दिसंबर को बीते हफ्ते में ओमीक्रॉन मरीजों की संख्या में 73.2 फीसदी की वृद्धि दर्ज हुई है। पिछले हफ्ते यूएस में साढ़े 6 लाख ओमीक्रॉन मरीज मिले हैं। WHO लगातार कह रहा है कि ओमीक्रॉन डेल्टा वैरिएंट से ज्यादा ख़तरनाक है लिहाजा कोरोना ख़ात्मे को लेकर दुनिया को दोगुना ताकत से प्रयास करने होंगे। WHO ने क्रिसमस और न्यू ईयर सेलिब्रेशन कैंसल करने की सलाह भी दी है। WHO प्रमुख टेड्रोस ने कहा है कि शोक मनाने से बेहतर होगा अभी जश्न मनाने से गुरेज़ किया जाए।
उधर अब ओमीक्रॉन की जद में तेजी से भारत भी आता जा रहा है। देश में लगातार ओमीक्रॉन के मामले सामने आ रहे हैं। आज केंद्र सरकार ने जानकारी दी है कि देश में अब तक ओमीक्रॉन के 200 मामले सामने आ चुके हैं। ज्ञात हो कि सोमवार को ही केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया ने राज्य सभा में कहा था कि अब तक देश में 161 ओमीक्रॉन मरीज पाए गए हैं। यानी सोमवार से मंगलवार सुबह तक आंकड़ा 200 पर पहुंच गया है जो बताता है कि कोरोना का नया वैरिएंट किनता तेजी से पाँव पसार रहा है।
ज्ञात हो कि दिल्ली के 24 मामलों के अलावा गुजरात, केरल और कर्नाटक में देर रात ओमीक्रॉन के नए मामले आने के बाद संख्या 161 से बढ़कर 200 पर पहुंच गई है।
सोमवार को दिल्ली में छह, कर्नाटक में पांच, केरल में चार और गुजरात में तीन मामलों सहित देश में 18 नए ओमीक्रॉन मरीज सामने आए। न्यूज एजेंसी ANI ने केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के हवाले से बताया है कि अब तक महाराष्ट्र और दिल्ली में 54-54, तेलंगाना में 20, कर्नाटक में 19, राजस्थान में 18, केरल में 15, गुजरात में 14, उत्तर प्रदेश में दो, आंध्र प्रदेश, चंडीगढ़, तमिलनाडु और पश्चिम बंगाल में एक-एक ओमीक्रॉन का मामला सामने आ चुका है। जबकि करीब 77 मरीजों को ठीक होने के बाद डिस्चार्ज भी किया गया है।
देश में लगातार तेजी से बढ़ते कोरोना के मरीजों को देखते हुए भारत सरकार हालात पर निगरानी का दावा कर रही है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री का कहना है कि सरकार विशेषज्ञों के साथ मिलकर हालात की लगातार निगरानी कर रही है।